रोहित शर्मा की अगुवायी में खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेलने उतरेगी। अंतिम बार 2018 में खेले गए एशिया कप में भी विराट कोहली को आराम देने की वजह से रोहित शर्मा ने ही कप्तानी की थी, और भारत को चैंपियन बनाया था। इस बार भी रोहित शर्मा एंड कंपनी से वैसी ही उम्मीदें हैं। भारतीय टीम (Team India) की एशिया कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन आपको बताते हैं कैसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड

Rohi Sharma
Image- BCCI

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली (Virat Kohli) , ऋषभ पंत (Rishabh Pant), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल

इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के इतिहास की बात करें तो अब तक ये 14 बार खेला जा चुका है, जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने खिताब पर कब्जा किया है, वहीं श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार चैंपियन बनने में सफलता हासिल की है। आईए देखते हैं 1984 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अब तक की विजेता टीमें…