Asia Cup 2022 India vs Pakistan: क्रिकेट जगत की सबसे चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों में से एक भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से आमने-सामने होने वाली हैं। एशिया कप के 15वें संस्करण के तहत होने वाले इस मैच को लेकर हर कोई बहुत ही उत्सुक है। भारत और पाकिस्तान की टीमें पिछले दो दिनों से मैदान में खूब पसीना बहा रही हैं, जो अब इस एनकाउंटर में एक-दूसरे को हराने के लिए पूरा जोर लगाती नजर आएंगी।
भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर सबकुछ एक ही आर्टिकल में
एशिया कप का आगाज शनिवार से श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच के साथ होने जा रही है। जिसमें रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाएगा। इंडो-पाक क्रिकेट के मैदान में करीब 10 महीनों के बाद फिर से टक्कर लेंगी, ऐसे में मैच में जबरदस्त रोमांच की पूरी उम्मीद की जा रहा है|
क्रिकेट फैंस इस मैच को लेकर कोई चीज चूकना नहीं चाहते हैं, ऐसे में हम इस एक ही रिपोर्ट में आपको बताते हैं मैच के वेन्यू, टाइमिंग, लाइव टेलिकास्ट, मौसम से लेकर वो सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप
भारत बनाम पाकिस्तान वेन्यू
एशिया कप के इस संस्करण का आयोजन श्रीलंका की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है। यूएई में पूरे टूर्नामेंट को लेकर 3 स्थान तय किए गए हैं। जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें यूएई के सबसे चर्चित मैदान दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना करेंगी।
भारत बनाम पाकिस्तान टाइमिंग
ये हाई वॉल्टेज मुकाबला रविवार यानी 28 अगस्त को होगा। जो सुपरसंडे के दिन शाम को भारतीय समयानुसार शाम को 7.30 बजे शुरू होगा। इस मैच के स्थानीय समय की बात करें तो वहां यूएई में शाम को 6 बजे शुरू किया जाएगा। पाकिस्तान के समयानुसार शाम 7.00 से मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
भारत बनाम पाकिस्तान लाइव टेलिकास्ट
भारत-पाक के बीच मैच को देखने के लिए काफी लोग स्टेडियम जुटेंगे, लेकिन करोड़ों की संख्या में फैंस अपने घर से मैच का मज़ा लेते हुए दिखेंगे। ऐसे में अपने मोबाइल या टीवी पर देखने वाले दर्शकों के लिए मैच के सीधे प्रसारण के बारे में जानना बहुत ही जरूरी बन जाता है।
मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। तो वहीं पाकिस्तान में इसका टेलिकास्ट PTV और टेन स्पोर्ट्स पर होगा।
भारत बनाम पाकिस्तान वेदर एंड पिच रिपोर्ट
इस मैच के वेदर और पिच रिपोर्ट का जिक्र कर लेते हैं। जिसमें मौसम की बात करें तो दुबई में रविवार को पूरा दिन आसमान साफ रहने वाला है, यानी बारिश का अडंगा नहीं होगा। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्शियस हो सकता है।
इसके अलावा पिच रिपोर्ट को देखे तो पिच बहुत ही सूखी और ठोस रहने वाली है, जिसमें बल्लेबाजों को गेंदबाजों से ज्यादा मदद है। यहां औसतन स्कोर 150 से ज्यादा रनों का है। टॉस जीतने पर टीम गेंदबाजी चुनना चाहेगी, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल नहीं रहेगा।
भारत बनाम पाकिस्तान प्रेडिक्टेड इलेवन
दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 को लेकर बात करें तो वो अपनी सबसे बेस्ट टीम उतारेंगे। आपको दिखाते हैं कैसी हो सकती है दोनों ही टीमों की प्रेडिक्टेड-11
भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान- बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, फख़र जमान, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हैरिस राऊफ, मोहम्मद हसनैन
भारत बनाम पाकिस्तान स्क्वॉड्स (दोनों टीमों का)
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, दीपक हूड्डा, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
पाकिस्तान- बाबर आज़म (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, शाहीन शाह अफरीदी, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज़, फख़र जमान, हैदर अली, हैरिस राउफ, इफ्तिखार अहमद,मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, , शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर