आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पूरा फॉर्मेट

क्रिकेट के इस सबसे बड़े इवेंट में इस बार 2019 की तरह ही 10 टीमें शामिल होने जा रही है। इनमें से वनडे सुपर लीग की टॉप-8 टीमें सीधे तौर पर शामिल होंगी। जिसमें से भारत का नाम तय हैं, क्योंकि वो इस बार मेजबानी करने जा रहा है। तो वहीं बची हुई 2 टीमें क्वालिफायर राउंड के तहत अपनी जगह को निश्चित करेंगी।

क्वालिफाई करने के लिए 8 टॉप टीमों के बाद अंतिम बची 2 टीमों को कई चरण से गुजरना होगा। जिसके लिए आईसीसी के द्वारा 4 चरण निर्धारित किए गए हैं। जिसकी शुरुआत मार्च 2021 से आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप लीग-2 के मैच के साथ हुई। ये पहला चरण 2023 में फरवरी तक होगा।

इस कड़ी में दूसरा चरण आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग है। इस राउंड को पार करने के बाद टीमों के बीच क्वालिफायर राउंड का मुख्य टूर्नामेंट खेला जाएगा। और आखिर में भारत में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जो चौथा और अंतिम चरण होगा।

क्वालिफायर राउंड के लीग-2 में कुल 14 वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसमें एसोसिएट टीमों के बीच कुल 96 मैच होंगे। इसके बाद फरवरी 2023 में 2 बची हुई वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा।

इसमें मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए और मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग बी के तहत मैचों में ओमान की टीम अब तक अंक तालिका में सबसे ऊपर है। 17 जुलाई 2022 तक ताजा रैंकिंग में ओमान, स्कॉटलैंड और यूएई की टीमें टॉप-3 में बनी हुई हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप में अब तक की विजेता टीमें

साल 1975 से आईसीसी मेंस वनडे विश्व कप का आगाज हुआ। इसके बाद से ये टूर्नामेंट लगातार खेला जा रहा है, जो अब तक 12 बार खेला जा चुका है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक 5 बार चैंपियन बना है। वहीं वेस्टइंडीज और भारत ने 2-2 बार कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड ने एक-एक बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। देखते हैं अब तक की विजेता और उपविजेता टीमों के साथ ही फाइनल मैच का परिणाम

वर्षमेजबानविजेताउपविजेता 
1975इंग्लैंड और वेल्सवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज की 17 रनों से जीत
1979इंग्लैंड और वेल्सवेस्टइंडीजइंग्लैंडवेस्टइंडीज की 92 रनों से जीत
1983इंग्लैंड और वेल्सभारतवेस्टइंडीजभारत की 43 रनों से जीत
1987भारत और पाकिस्तानऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया 7 रन से जीता
1992ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडपाकिस्तानइंग्लैंडपाकिस्तान 22 रन से जीता
1996भारत और पाकिस्तानश्रीलंकाऑस्ट्रेलियाश्रीलंका 7 विकेट से विजेता
1999इंग्लैंड और वेल्सऑस्ट्रेलियापाकिस्तानऑस्ट्रेलिया की 8 विकेट से जीत
2003द.अफ्रीका, जिम्बाब्वे, केन्याऑस्ट्रेलियाभारतऑस्ट्रेलिया 125 रन से जीता
2007वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाश्रीलंकाऑस्ट्रेलिया की 53 रन से जीत
2011भारत, श्रीलंका, बांग्लादेशभारतश्रीलंकाभारत की 6 विकेट से जीत
2015ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता
2019इंग्लैंड और वेल्सइंग्लैंडन्यूजीलैंडमैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद इंग्लैंड की बाउन्ड्री गणना के आधार पर जीत

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की प्रेडिक्शन

वैसे तो इतने बड़े टूर्नामेंट में किसी तरह का पूर्वानुमान लगाना बहुत ही मुश्किल होता है। क्योंकि यहां बड़े स्तर पर भाग लेने वाली प्रत्येक टीम ख़िताब को जीतने के लिए अपना सबकुछ लगा देती हैं। पिछले विश्व कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को किसी ने ख़िताबी दावेदार तो नहीं माना था, लेकिन इन दोनों ही टीमों ने फाइनल मैच खेला।

इस बार प्रेडिक्शन की बात करें तो मेजबान होने के नाते भारतीय क्रिकेट टीम का दावा सबसे मजबूत दिख रहा है। भारत को प्रबल दावेदार मानने के अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को भी दूसरी सबसे बड़ी फेवरेट टीमों में बराबरी पर रखा जा सकता है। वहीं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को भी कमतर नहीं माना जा सकता है।

स्टार इंडिया बन सकता है ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर

भारत में पिछले कई साल से स्टार इंडिया ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर बना हुआ है। भारत में होने वाले मैच स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर प्रसारित होते हैं। माना जा रहा है कि इस बार का विश्व कप के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार इंडिया को ही दिए जा सकते हैं। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर पूरा आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रसारण हो सकता है।