लीजेंड्स लीग की शुरुआत से ठीक पहले होगा स्पेशल मैच, दादा दिखेंगे मैदान में
विश्व क्रिकेट के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट्स के ठीक एक दिन पहले यानी 16 सितंबर को भारत की 75वें स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के मौके पर एक खास मैच का आयोजन किया जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जॉयंट्स के बीच मैत्री मैच खेला जाएगा।
जहां इंडिया महाराजा की कप्तानी बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष और भारत के पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली करने जा रहे हैं, वहीं वर्ल्ड जॉयंट्स की कमान इसी साल संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के विश्व चैंपियन कप्तान ओएन मोर्गन करेंगे। इंडिया महाराजा में वीरेन्द्र सहवाग, इरफान पठान, हरभजन सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं, तो वर्ल्ड जॉयंट्स में भी जैक कालिस, डेल स्टेन, मुथैया मुरलीधरन जैसे महान खिलाड़ी खेलेंगे।
हर्षल गिब्स पर लगी रोक, शेन वॉटसन को मिली जगह
इस मैच के लिए वर्ल्ड जॉयंट्स की टीम में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्षल गिब्स को शामिल किया गया था, लेकिन पाकिस्तान की कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने के चलते फैंस ने बीसीसीआई को जमकर ट्रोल किया था, जिसके बाद गिब्स को इस मैच से रोक दिया गया है, और उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन को शामिल किया गया है।
इस लीग के पहले एडिशन में पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स ने एशिया लॉयंस की टीम का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन इस बार टूर्नामेंट्स के भारत में आयोजित होने के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अनुमति मिलेगी या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देती है या रोक लगाती है।
दोनों ही टीमों का फुल स्क्वॉड
इंडिया महाराजा- सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह , जोगिंदर शर्मा
वर्ल्ड जाएंट्स- ओएन मॉर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, शेन वॉटसन, जैक कालिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली , केविन ओ’ब्रायन, दिनेश रामदीन
इस चैनल पर ले सकेंगे मैचों का लुत्फ
जहां तक लीजेंड्स क्रिकेट लीग सीजन 2 के मैचों के प्रसारण की बात करें तो ये मैच सोनी टेन पर देख सकेंगे। इस टूर्नामेंट का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स सोनी टीवी के पास हैं। साथ ही मोबाइल पर डिलिटल एप SONY LIV पर भी मैचों का मज़ा उठाया जा सकता है। मौजूदा खबरों के अनुसार सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे, और जल्द ही टीमों की घोषणा होने के बाद फुल शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।