अपडेटेड – 8 जून 2022
हमारे देश में खेल का मतलब अभी भी सिर्फ क्रिकेट है | क्रिकेट मतलब महिला क्रिकेट नहीं पुरुष क्रिकेट | लेकिन कुछ महिलाओं में गजब का जीवट,जज्बा और साहस होता है और इसी के सहारे वो तमाम बाधाओं को पार करते हुए इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज करवाती हैं | मिताली राज ने वही किया |
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इतिहास रचते हुए न केवल भारतीय महिला क्रिकेट बल्कि विश्व क्रिकेट में भी एक लंबी लकीर खींच दी | मिताली, महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गईं |
ये भी पढ़ें: IPL Media Rights Auction 2023-27: Date, Bidders, Base Price, Rules, And All You Need To Know
एडवर्ड्स के नाम 10 हजार 273 रन थे | मिताली के नाम अब 10,868 रन हो चुके हैं |
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में,कप्तान मिताली राज ने नाबाद 75 रनों की साहसिक पारी खेलकर (अपनी पार में उन्होंने 8 चौके जड़े) भारत को 4 विकेट से जीत दिला दी | हालाँकि भारतीय टीम श्रृंखला नहीं जीत पाई और इंग्लैंड के साथ 3 मैचों को एकदिवसीय श्रृंखला,2-1 के साथ समाप्त हुई |
मिताली दुनिया की सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली महिला कप्तान भी बन गई हैं | एकदिवसीय मैचों में बतौर कप्तान यह उनकी 84वीं जीत थी,और इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के बतौर कप्तान 83 मैच जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया |
सितंबर 2019 को मिताली राज ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था | आज (8 June) मिताली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है | वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में 7वें नंबर पर हैं | मिताली ने 96.33 की स्ट्राइक रेट और 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं |
वैसे रिकॉर्डधारी मिताली के नाम ये कोई पहला रिकॉर्ड नहीं है,हाँ इस ऐतिहासिक फेहरिस्त में एक और तमगा जड़ा है |
मिताली राज के शानदार रिकार्ड्स
वन डे में कुल रन — 7805 (सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज)
वन डे में बतौर कप्तान – 6015 रन ( वनडे में कप्तान के तौर पर मिताली से ज्यादा रन सिर्फ चार्लोट एडवडर्स के नाम है,जिन्होंने 220 मैच में कुल 6,728 रन 220 मैच में बनाए हैं| )
कुल शतक – 7
50 से अधिक रन – 87 बार (रिकॉर्ड )
26 जून 1999 को 16 साल और 205 दिन की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में पदार्पण करते हुए मिताली ने 114 रन की नाबाद पारी खेली थी |
21 नवंबर 2005 को इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में मिताली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं | उन्होंने अंजू जैन के 2170 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था |
12 जुलाई 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्टल वनडे मैच में मिताली सबसे ज्यादा रन बनाने वाली और महिला वनडे में 6 हजार तक पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बनी |
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 मार्च 2021 को लखनऊ वनडे में 7 हजार रन पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं |
मिताली और सचिन में क्रिकेट के अलावा एक और समानता है या यूँ कहें गजब का संयोग है | तेंदुलकर और राज ने जब राष्ट्रीय टीम की ओर से पदार्पण किया था तो दोनों की उम्र 16 साल और 205 दिन थी | अब इन दोनों के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉ़र्ड है |