कब से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट?

इस इवेंट का फुल शेड्यूल जारी होना बाकी है, लेकिन टूर्नामेंट का ड्यूरेशन जारी कर दिया गया है। इस 8वें संस्करण का आगाज 9 फरवरी 2023 से होगा, जो 19 मार्च 2023 तक खेला जाएगा।

कहां खेले जाएंगे मैच?

पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों के बढ़ने के कारण विदेशी खिलाड़ी वहां पर खेलने से हिचकाचाते रहे हैं, ऐसे में शुरुआती कुछ सीजन को यूएई में आयोजित करवाना पड़ा। लेकिन अब वहां पर फिर से स्थिति सामान्य होने लगी है, ऐसे में इस बार भी सभी मैच उन्हीं की सरजमीं पर आयोजित होंगे। जहां वेन्यू की बात करें तो 4 मैदानों में मैच खेले जाने की संभावना है। देखे कौन से मैदानों में खेले जाएंगे मैच

स्थानस्टेडियम
कराचीनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
मुल्तानमुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
रावलपिंडीरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
लाहौरगद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम

ये भी पढ़ें: ICC Men’s World Cup 2023: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, टीम लिस्ट , वेन्यू, क़्वालीफाइंग टीमें, फॉर्मेट,और ब्रॉडकास्टर

टूर्नामेंट का शेड्यूल और फॉर्मेट

पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें सीजन का शेड्यूल जारी होना बाकी है। आने वाले दिनों में जल्द ही इसका पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। 9 फरवरी 2023 से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 34 मैच खेले जाने हैं। जो डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे। जिसमें सर्वश्रेष्ठ रहने वाली 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच और इसके बाद 19 मार्च को 2023 फाइनल मैच खेला जाएगा।

ओपनिंग सेरेमनी टाइमिंग- शाम 6 बजे ( 9 फरवरी 2023)

ओपनिंग मैच टाइमिंग- शाम 7 बजे (9 फरवरी 2023)

डबल हेडर टाइमिंग- दोपहर 2 बजे और शाम 7 बजे

फ्राइडे डबल हेडर टाइमिंग- दोपहर 3 बजे और रात 8 बजे

सिंगल हेडर टाइमिंग- शाम 7 बजे

ब्रॉडकास्टिंग चैनल

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए चैनलों के बारे में भी जानकारी देना जरूरी बन जाता है। पाकिस्तान के अपने देश में इसका लाइव टेलिकास्ट पीटीवी स्पोर्ट्स और जीयो सुपर स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। वहीं भारत की बात करें तो भारत में सोनी टेन पर इसका लुत्फ लिया जा सकता है।

अब तक खेले गए सीजन की विजेता टीमें

टी20 लीग की शुरुआत साल 2016 में होने के बाद से अब तक 7 सीजन खेले जा चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा खिताब इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीते हैं। उन्होंने 2 बार इस खिताब को अपने नाम किया है, वहीं इसके बाद 1-1 बार चैंपियन बाकी अन्य 5 टीमें बनी हैं। देखे नीचे सूची में किस साल कौनसी टीम ने मारी है बाजी

सीजनविजेताउपविजेता
2016इस्लामाबाद यूनाइटेडक्वेटा ग्लेडिएटर्स
2017पेशावर जाल्मीक्वेटा ग्लेडिएटर्स
2018इस्लामाबाद यूनाइटेडपेशावर जाल्मी
2019क्वेटा ग्लेडिएटर्सपेशावर जाल्मी
2020कराची किंग्सलाहौर कलंदर्स
2021मुल्तान सुल्तांसपेशावर जाल्मी
2022लाहौर कलंदर्समुल्तान सुल्तांस

सभी टीमों का स्क्वॉड

क्वेटा ग्लेडिएटर्स

वनिंदू हसरंगा, सरफराज अहमद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, जेसन रॉय, मार्टिन गुप्टिल ,उमर अकमल, सोहेल तनवीर, विल स्मीड, खुर्रम शहजाद, ओडियन स्मिथ, नवीन-उल-हक़, अब्दुल वाहिद बंगालजई, अरशद कुरैशी, अहसान अली, मोहम्मद ज़ाहिद, ओमर बिन युसूफ, उमैद आसिफ

लाहौर कलंदर्स

रिटेन खिलाड़ी- राशिद खान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ, डेविड विजे, मोहम्मद हफीज, अहमद दनियाल, सोहेल अख्तर, जीशान अशरफ
ड्राफ्ट में खरीदे खिलाड़ी- फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, फिल साल्ट, हैरी ब्रुक, कामरान गुलाम, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, जमान खान, माज़ खान, समित पटेल, सैयद फरीदौन

मुल्तान सुल्तांस

रिटेन खिलाड़ी- मोहम्मद रिजवान, रिले रोसो,इमरान ताहिर,सोहेब मकसूद, खुशदिल शाह ,शाहनवाज दहानी और शान मसूद
ड्राफ्ट में खरीदे खिलाड़ी- टिम डेविड, ओडियन स्मिथ, रुम्मन रईस, आसिफ अफरीदी, अनवर अली, रोवमैन पॉवेल, इमरान खान सीनियर, आमिर अजमत, अब्बास अफरीदी, एहसानुल्लाह, ब्लेसिंग मुजरबानी

पेशावर जाल्मी

रिटेन खिलाड़ी- लियाम लिविंगस्टोन, वहाब रियाज, हैदर अली, शेरफेन रदरफोर्ड, शोएब मलिक, हुसैन तलत,साकिब महमूद, टॉम कोहलर-कैडमोर
ड्राफ्ट में खरीदे खिलाड़ी- हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, उस्मान कादिर, सलमान इरशाद, अरशद इकबाल समीन गुल, कामरान अकमल, सिराजुद्दीन, मोहम्मद आमिर खान, बेन कटिंग मोहम्मद हैरिस

इस्लामाबाद यूनाइटेड

रिटेन खिलाड़ी- आसिफ अली, हसन अली, फहीम अशरफ, शादाब खान, एलेक्स हेल्स, आजम खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, पॉल स्टर्लिंग
ड्राफ्ट में खरीदे खिलाड़ी- कॉलिन मुनरो, मर्चेंट डी लांगे, मोहम्मद अखलाक, रीस टोपली, दानिश अजीज, जफर गोहर, मुबासिर खान, मोहम्मद जीशान,रहमानुल्ला गुरबाज, अतहर महमूद

कराची किंग्स
रिटेन खिलाड़ी- बाबर आजम, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नबी, जो क्लार्क, आमिर यामीन, शारजील खान, मोहम्मद इलिया

ड्राफ्ट में खरीदे खिलाड़ी- क्रिस जॉर्डन, लुईस ग्रेगरी, उम्मेद आसिफ, टॉम एबेल, रोहेल नजीर, मोहम्मद इमरान, कासिम अकरम, आमिर अजमत, तल्हा अहसन, रोमारियो शेफर्ड