उनका पॉइंट परसेंटटेज 71.43 का है। वहीं उनके बाद कंगारू टीम मौजूद है, जो 10 मैचों में 6 जीत हासिल कर 84 अंक अपने नाम कर चुकी है, उनका पॉइंट प्रतिशत 70.70 का है। तीसरे स्थान पर श्रीलंकाई टीम है, जो इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है, उनके नाम 10 मैच में 5 जीत हैं।

भारत के लिए कैसी है WTC फाइनल में जगह बनाने की संभावना

टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पहले ही एडिशन में फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उन्हें पिछले साल न्यूजीलैंड(इस बार दौड़ से हुई बाहर) से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब भारतीय टीम दूसरे चरण में प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन वर्तमान में भारतीय टीम चौथे नंबर पर है।

भारत ने इस बार अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैच जीतें हैं तो 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 2 मैच ड्रॉ रहे हैं, इस तरह टीम इंडिया के 75 अंक जरूर हैं, लेकिन अंक प्रतिशत 52.08 है। भारत को अभी बांग्लादेश से 2 और ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसमें भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के प्रदर्शन पर भी नज़र रखनी होगी।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 संभावित शेड्यूल, वेन्यू, टीम लिस्ट और ब्रॉडकास्टिंग से लेकर वो हर बात जो जानना चाहते हैं आप

दूसरे एडिशन में अंकों की प्रक्रिया में किया गया है बदलाव

आईसीसी ने पहले चक्र में अंक को लेकर काफी ज्यादा विवाद होने के बाद दूसरे चक्र में अंक बांटनें की प्रक्रिया में बदलाव किया है। जहां इस बार एक मैच जीतने पर 12 अंक दिए जा रहे हैं, वहीं मैच के टाई होने पर दोनों ही टीमों को 6-6 अंक बांटें जाएंगे, साथ ही मैच के ड्रॉ होने पर 4-4 अंक दिए जा रहे हैं। इसके अलावा हारने की स्थिति में कोई अंक नहीं मिलेगा।

आईए डालते हैं ताज़ा जारी पॉइंट टेबल पर एक नज़र

टीममैचजीतहारड्रॉपेनल्टीपॉइंटपॉइंट प्रतिशत
द. अफ्रीका862007275
ऑस्ट्रेलिया1061308470
श्रीलंका1054106453.33
भारत12642-57552.08
पाकिस्तान943205651.85
वेस्टइंडीज9432-25450.00
इंग्लैंड17584-126433.33
न्यूजीलैंड926102825.93
बांग्लादेश1018101613.33