अपडेटेड – 27 मई
बीसीसीआई ने 15 अप्रैल को अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक वार्षिक केंद्रीय अनुबंधों ( Annual Player Contracts) की घोषणा की | इसमें कुल 28 खिलाडियों को शामिल किया गया है | इसमें कुछ नए चेहरे भी हैं,कुछ पुराने चेहरों को हटाया गया है और कुछ ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर हुए हैं |
बीसीसीआई के इस अनुबंध में चार ग्रेड होते हैं
ये भी पढ़ें : IPL 2021 : बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 पार्ट 2 के लिए दक्षिण अफ्रीका के साथ टी -20 सीरीज रद्द की
ग्रेड ए प्लस ( वार्षिक 7 करोड़ ) – विराट कोहली,रोहित शर्मा,जसप्रीत बुमराह
ग्रेड ए ( वार्षिक 5 करोड़ ) – धवन,जडेजा,आश्विन,शमी,इशांत,पंत,के एल राहुल,रहाणे,पुजारा,हार्दिक
ग्रेड बी ( वार्षिक 3 करोड़ ) – शार्दुल,भुवनेश्वर,मयंक,उमेश,साहा
ग्रेड सी ( वार्षिक 1 करोड़ ) – चहल,हनुमा,श्रेयस,सुंदर,कुलदीप,दीपक,गिल,सिराज,अक्षर,नवदीप
ये भी पढ़ें : एशिया कप 2021 में दूसरे दर्जे की टीम भेज सकती है बीसीसीआई
इस अनुबंध की ख़ास बातें
> पिछले साल तक ग्रेड ए में रहे धोनी को इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स से बाहर कर दिया गया है | इसके अलावा बाहर होने वालों में दिनेश कार्तिक खलील अहमद मनीष पांडे,केदार जाघव और अंबाती रायडु भी हैं
ये भी पढ़ें : धोनी,सफल क्रिकेटर,सफल किसान
> भुवनेश्वर कुमार जो पिछले साल ग्रेड ए में थे उन्हें ग्रेड बी में कर दिया गया है | जबकि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को ग्रेड बी से ग्रेड सी में कर दिया गया है
> हार्दिक पांड्या ग्रेड बी से ग्रेड ए में आ गए हैं
> शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को पहली बार इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स में शामिल किया गया है