बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान बाबर आजम (Babar Azam)आज के दौर में सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं। बाबर इस समय बहुत ही अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से ये स्टार बल्लेबाज पाकिस्तान की टीम का नेतृत्व कर भी रहा है, जिनकी कप्तानी का सबसे यादगार पल पिछले साल भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के दौरान मिली जीत है।

आजम ने अब तक भारत के खिलाफ 1 ही मैच में कप्तानी की है, और इसमें जीत हासिल की है। वो भारत-पाक मुकाबलों में शत-प्रतिशत जीत दर्ज करने वाले कप्तानों में शुमार हैं। अब एशिया कप में वो अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: ICC T20 Rankings:आईसीसी ने जारी की ताजा टी20 रैंकिंग, सूर्यकुमार यादव की लंबी छलांग, बाबर की बादशाहत को खतरा

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नियमित कप्तान बनाए गए। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा रेगुलर कप्तान बनाए जाने से पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ इन 2 मैचों में 100 प्रतिशत विनिंग रिकॉर्ड है।

अब एशिया कप 2022 के दौरान पाकिस्तान से मुकाबले में रोहित की कोशिश होगी कि वो अपने इस विनिंग रिकॉर्ड को कायम रखे।

सलीम मलिक

भारत-पाक मुकाबलों में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड दर्ज करने के मामले में एक और पाकिस्तानी कप्तान सलीम मलिक हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक ने भारत के खिलाफ 1994 में 2 वनडे मैचों में कप्तानी करने का मौका हासिल किया था। इन दोनों ही मैचों में उन्होंने पाक टीम को जीत दिलायी थी। इसके बाद सलीम मलिक को भारत के खिलाफ कप्तानी करने का मौका कभी नहीं मिल सका।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान का भारत के खिलाफ वनडे मैचों में 100 प्रतिशत विनिंग रिकॉर्ड है। लेकिन उन्हें अपनी कप्तानी में भारत के हाथों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है।