बीसीसीआई ने इंग्लैंड के साथ 23 मार्च से होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है | बृहस्पतिवार को पेटीएम टी 20 श्रृंखला के चौथे मैच में शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ़ द मैच बनने वाले सूर्यकुमार यादव पहली बार एकदिवसीय मैचों में पदार्पण करेंगे |
कुमार के अलावा क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को भी पहली बार टीम इंडिया के लिए एकदिवसीय मैच खेलने का मौका मिलेगा | तीनों मैच ( 23,26 और 28 मार्च ) दिन के 1.30 बजे से पुणे में खेले जाएंगे | |
आपको बताते चलें कि यहाँ चयनकर्ताओं ने हाल ही में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी में कुमार,कृष्णा और क्रुणाल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही इन्हें मौका दिया है | सूर्यकुमार यादव ने विजय हजारे ट्रॉफी में केवल 58 गेंदों में 133 रन बनाकर न केवल अपनी टीम (मुंबई ) को जीत दिलाई बल्कि अपने करियर को भी राष्ट्रीय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाया |
ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर ने भारत की पेटीएम टी 20 सीरीज में वापसी कराई
क्रुणाल पांड्या ने भी विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैचों में 129 के औसत से 388 रन बनाए ( दो शतक,दो अर्धशतक ) और 40 के औसत से पांच विकेट भी चटकाए |
प्रसिद्द कृष्णा ने 7 मैचों में 22 के औसत से 14 विकेट लेकर बीसीसीआई को प्रभावित किया और अंततः टीम इंडिया में शमिल हुए |
टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान )
रोहित शर्मा (उपकप्तान )
शिखर धवन
श्रेयस अय्यर
शुभमन गिल
सूर्यकुमार यादव
के एल राहुल (विकेट कीपर
ऋषभ पंत (विकेट कीपर )
हार्दिक पंड्या
क्रुणाल पांड्या
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद सिराज
युजवेंद्र चहल
वाशिंगटन सुन्दर
कुलदीप यादव
टी नटराजन
प्रसिद्द कृष्णा
शार्दुल ठाकुर |
मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा |