IPL Records
Image- BCCI/IPL

अपडेटेड – 4 जनवरी 2022

कोरोना की दूसरी लहर के बीच 9 अप्रैल से आईपीएल के चौदहवें संस्करण की शुरुआत हो गई | हालाँकि बॉयो बबल में रहने के बावजूद,नीतीश राणा,अक्षर पटेल,देवदत्त पडिकल,डेनियल सैम्स सहित वानखेड़े स्टेडियम के कई ग्राउंड्समैन को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है,लेकिन इससे आईपीएल 2021 के आयोजन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा | ऐसा बीसीसीआई का मानना था,लेकिन आखिरकार कोरोना के सामने बीसीसीआई ने घुटने टेक दिए और उसे आईपीएल 2021 (VIVO IPL 2021) को बीच में ही रोकना पड़ा | आईपीएल 2021 पार्ट 2 यूएई में संपन्न हुआ |

वैसे कोरोना भी इस देश की विशाल लोकतान्त्रिक परंपरा और क्रिकेट की दीवानगी को समझता है शायद इसलिए वो चुनावों और क्रिकेट से दूर रहता है | ( ऐसा नेता और आईपीएल के कर्त्ता धर्ता मानते हैं )  

ये भी पढ़ें : IPL 2022 Team List, Captains, Home Ground, Head Coaches, And Owners

खैर चलिए हम भी देश की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए आज से आपको आईपीएल रिकार्ड्स की सुनहरी दुनिया की सैर कराएंगे | शुरुआत करते हैं,

आईपीएल रिकार्ड्स पर एक नजर

> आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड्स ए.बी.डिविलियर्स ( AB de Villiers) (24) के नाम है | इसके बाद Chris Gayle (22), Rohit Sharma (18), David Warner और MS Dhoni (18)

> मुंबई (MI) को 2013 से आईपीएल 2021 तक अपने शुरुआती मुकाबले में हार मिली है |

> आईपीएल में सबसे ज्यादा 223 मैच मुंबई इंडियंस ने खेले हैं उसके बाद RCB (215)

> आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों (146 ) से जीत का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है | ये विशाल जीत उसे दिल्ली (DC) के खिलाफ 6 मई 2017 को मिली थी |

>आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों गेंदों (87) के शेष रहते जीत का रिकॉर्ड भी मुंबई इंडियंस के नाम है | जो उसे वानखेड़े स्टेडियम में कोलकता के खिलाफ 16 मई 2008 को मिली थी |

ये भी पढ़ें : IPL 2022 Schedule PDF Download


> इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतकों ( 6 ) का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स (PBKS) के क्रिस गेल के नाम है | उसके बाद Virat Kohli ( 5 ), डेविड वार्नर,शेन वाटसन ( 4,4 ) और डिविलयर्स ( 3 ) के नाम है |

यानि आईपीएल में शतकों के मामले में विदेशी खिलाडियों का डंका बजता है |

विराट कोहली भले ही अब तक रॉयल चैलेंजर्स को आईपीएल का कोई ख़िताब न दिला पाए हों लेकिन कुल रनों के मामले में वो 6283 रनों के साथ शीर्ष पर हैं | इसके बाद Shikhar Dhawan (5784),रोहित शर्मा (5611) का नंबर है |

ये भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction: Date And Time, Venue, Purse Value, And Retention Rules

> आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा ( 170 ) के नाम है |

— आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा (33) विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है | इसके अलावा वो आईपीएल में खेलने वाले एक मात्र ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बारे,(2013 और 2015 ) पर्पल कैप जीता है |

— भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में लगातार दो बार (2016,17) Purple Cap जीता है |

उसके बाद अमित मिश्रा (150) का नंबर आता है | चूँकि मलिंगा अब सन्यास ले चुके हैं तो इस मिश्रा जी मलिंगा के रिकॉर्ड तक पहुँच सकते हैं या उसे तोड़ भी सकते हैं |

> किंग्स इलेवन पंजाब ने 13 साल के बाद अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर लिया | देखना होगा कि नाम बदलने से क्या इस टीम की किस्मत भी बदलेगी |

ये भी पढ़ें : ICC : आईसीसी ने किया बड़ा एलान,अगले दस सालों में टी 20 विश्व कप सहित 17 टूर्नामेंट होंगे

आईपीएल में एक मैच में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड क्रिस गेल ( 175*) के नाम है जो उन्होंने बैंगलोर की तरफ से पुणे वारियर्स के खिलाफ 2013 में बनाया था |

आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है |

इन्होंने 2013 में केवल 30 गेंदों में 17 छक्के और 13 चौकों की मदद से 175 रन बनाया था | इसके बाद यूसुफ पठान का नंबर आता है,2010 में केवल 38 गेंदों में 8 छक्के और 9 चौकों की मदद से 100 रन |

> आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्सेज का रिकॉर्ड क्रिस गेल (357) के नाम है,इसके बाद डिविलियर्स (245) का नंबर आता है |

ये भी पढ़ें : कोरोना काल में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू गिरी,चेन्नई को सबसे ज्यादा नुकसान

> आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट आंद्रे रसेल (182.33) का है | इसके बाद निकोलस पूरन (165.39) फिर हार्दिक पांड्या (159.26) का नंबर आता है |

> आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक का रिकॉर्ड अमित मिश्रा ( 3 बार ) के नाम है,इसके बाद युवराज सिंह ( 2 बार )

ये भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction: 5 Expected Debutants From Each Test Playing Nation

> आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड KL Rahul के नाम है | 14 (51) फिर यूसुफ पठान 15 (72),सुरेश रैना 16(87)

> आईपीएल में सबसे ज्यादा मैडन ओवर ( 119 मैच में 14 मैडन) फेंकने का रिकॉर्ड प्रवीण कुमार के नाम है | उसके बाद इरफ़ान पठान 103 मैच में 10 मैडन |

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स एकमात्र ऐसी टीम है जिसका कप्तान नहीं बदला है | 2008 से 2021 – धोनी

ये भी पढ़ें : बीसीसीआई का नया केंद्रीय अनुबंध,धोनी लिस्ट से बाहर

आईपीएल 2021 का सबसे तेज अर्धशतक ( 17 गेंदों पर 53 रन) कायरन पोलार्ड ने IPL के 27वें मैच में चेन्नई के खिलाफ बनाया

सुरेश रैना 200 आईपीएल मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने | तीन अन्य हैं,धोनी,रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक

धवल कुलकर्णी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2008 से अब तक हर आईपीएल में कम से कम एक मैच जरूर खेला है |

कोरोना के बाद 2020 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 45,800 करोड़ है,जबकि मुंबई इंडियंस लगातार पांचवें साल फ्रैंचाइज़ी ब्रांड में शीर्ष पर काबिज है |