आज क्रिकेट प्रेमियों को गुरु धोनी और शिष्य पंत की अगुवाई वाली टीमों के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था | मतलब आईपीएल 2021 के दूसरे मैच का पैसा वसूल मुकाबला | दर्शक ये देखना चाहते थे कि माही के बल्ले में लगी जंग हटी या नहीं | रैना पुराने रंग में आए या नहीं ?
खैर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से धोनी की शून्य वाली बल्लेबाजी की कमी रैना ने पूरी की जो आज अपने पूरे रंग में थे और पिछले सीजन में रूठ कर आईपीएल छोड़ दुबई से वापस आ गए थे |
रैना ने केवल 36 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेलकर ये दिखला दिया कि अभी उनका आईपीएल से रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है |
मोईन अली के 24 पर 36,सैम करण के 15 पर धुआंधार 34 और सर रविंद्र जडेजा के 17 गेंदों पर 26 रनों की बदौलत माही की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया |
दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से आईपीएल 2021 के ऑक्शन में केवल 75 लाख में ख़रीदे गए आवेश खान ने दो और 1.50 करोड़ में ख़रीदे गए क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए |
अब बारी थी शिष्य ऋषभ पंत के पलटवार की |
शिखर धवन और विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन करने वाले शॉ ने बल्लेबाजी की शानदार,जानदार शुरुआत की | धवन ने 54 गेंदों में 85 और पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों में 72 रन ठोककर दिल्ली को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया |
चेन्नई सुपर किंग्स किंग्स की गेंदबाजी आज बिलकुल लचर और बेबश दिखी | ठाकुर ने दो और ब्रावो ने एक विकेट लिए लेकिन तब तक चिड़ियाँ चुग गई खेत | यानि दिल्ली ने दमदार तरीके से आईपीएल 2021 का दूसरा मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया |