राजस्थान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और शायद यही गलती की |
आज चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज शून्य पर आउट नहीं हुआ| आते गए रन बनाते गए,राजस्थान को भी नियमित अंतराल पर विकेट मिलता रहा | लेकिन प्लेसिस (30),रायडू (27),मोईन अली (26),रैना (18),धोनी (18) के छोटे पर महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया |
राजस्थान की और से सबसे सफल गेंदबाज चेतन सकारिया रहे जिन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए | क्रिस मॉरिस ने 2 विकेट लिए |
ये भी पढ़ें : IPL 2021 CSK vs PBKS MATCH 8,दीपक चाहर ने बरपाया कहर,आईपीएल 2021 में चेन्नई को मिली पहली जीत
राजस्थान के बल्लेबाजों पर आज चेन्नई के गेंदबाजों का कहर टूटा | शुरुआती दो सफलता सैम करण ने दिलाई | बटलर को 49 रनों पर रविंद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया | फिर शिवम दुबे (17) भी जडेजा को अपना विकेट दे बैठे | फिर मोईन अली ने जल्दी ही तीन विकेट लेकर राजस्थान की लगातार हार की पटकथा लिख दी | उनादकट (24),तेवतिया (20) ने मैच को कुछ सँभालने की कोशिश की लेकिन वो रनों के विशाल टारगेट को छूने में नाकाम रहे | और किंग्स ने रॉयल्स को 45 रनों से मात दी |
ये भी पढ़ें : IPL 2021: DC vs RR Match 7, दिल्ली को 3 विकेट से मात देकर राजस्थान ने आईपीएल 2021 में पहली जीत दर्ज की
आज धोनी चेन्नई के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेल रहे थे,तो जीत ने इस अवसर पर सोने पे सुहागा का काम किया |
मोईन अली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया