आज दो मैच थे लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को दोनों से बेहद निराशा हुई | दोनों मैच एक तरफा,नीरस हुए | दिल्ली के फिरोजशाह में जहाँ मुंबई ने राजस्थान को मात दी,वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली ने कोलकता का खेला कर दिया | एकदम एकतरफा वाइटवाश |
ये भी पढ़ें : IPL 2021 MI vs RR MATCH 24,मुंबई ने राजस्थान को सात विकेट से हराया
दिल्ली की शानदार जीत के नायक रहे पृथ्वी शॉ | जिन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर कोलकता को हिला दिया |
आज टॉस.पंत ने जीता और मॉर्गन को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया | कोलकता के बल्लेबाज ऐसे बैटिंग कर रहे थे मानो उन्हें डर हो कि कहीं बैटिंग में खर्च ना हो जाएं |
रसेल (45) और गिल (43) को छोड़कर बाकी सब आया राम गया राम और जो कुछ देर टिका भी वो नहीं कर सका कोई काम | त्रिपाठी (19),राणा (15),कार्तिक (14), कमिंस (11), मॉर्गन (0),सुनील (0) .और कोलकता मुश्किल से 154/6 पर पहुँच सकी |
दिल्ली की ओर से ललित और अक्षर ने 2-2 और आवेश,स्टॉयनिस ने 1-1 विकेट लिए |
ये भी पढ़ें : IPL 2021 RCB vs DC MATCH 22,बंगलोर ने दिल्ली को एक रन से हराया ,डिविलियर्स की शानदार पारी
उस पिच पर जहाँ कोलकता के बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे,उसी पिच पर पृथ्वी शॉ ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्के से रनों का अंबार लगा दिया | पूरे मैच में कोलकता कहीं नजर ही नहीं आई | शुरू से अंत तक दिल्ली का दबदबा रहा |
अंत-अंत में कमिंस ने तीन विकेट लिए, शॉ (82), शिखर (46), पंत (16) लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी | और इस तरह दिल्ली ने 21 गेंद शेष रहते कोलकता को सात विकेट से करारी मात दी |
पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया |