आज चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शर्मा जी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। शायद इस आस में कि ओस साथ दे |
क्विंटन डी कॉक के सिर्फ दो रनों पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा (44) और सूर्यकुमार (24) ने पारी संभाली | रन रेट भी करीब 9 के आसपास था फिर आए अमित मिश्रा और मिश्रा जी के स्पिन का कहर मुंबई पर टूट पड़ा | और लगने लगा कि रोहित का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत था |
एक ही ओवर में रोहित और पांड्या (0) को मिश्रा जी ने अपना शिकार बनाया | दूसरी तरफ आवेश खान (2) भी लगातार विकेट चटका रहे थे | आईपीएल में मलिंगा के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अमित मिश्रा ने लंबे अरसे के बाद 4 विकेट लिए | आईपीएल में अब तक कुल 164 विकेट इनके नाम हो गए |
ये भी पढ़ें : IPL 2021 SRH vs MI MATCH 9,हैदराबाद ने फिर जीता हुआ मैच गंवाया,मुंबई ने 10 रनों से हराया
दिल्ली के सामने लक्ष्य केवल 138 का था | शॉ जल्दी आउट हुए लेकिन शिखर धवन (45) और स्टीव स्मिथ (33) ने धीमी लेकिन संयमित पारी से दिल्ली को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया | अंत में थोड़ी देर के लिए मुंबई हावी हुई लेकिन सिमरन हेटमायर और जयंत यादव ने दिल्ली को अंततः 6 विकेट से जीत दिला दी |
पोलार्ड,बुमराह,चाहर,जयंत ने मुंबई की तरफ से एक एक विकेट लिए |
अमित मिश्रा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया |