तारीख अलग थी,टीमें भी अलग लेकिन कहानी लगभग एक सी और स्कोर बोर्ड पर रन भी उतने ही 171 . कल हैदराबाद को हार मिली थी,और आज इसी स्कोर पर राजस्थान को भी हार का मुँह देखना पड़ा |
रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी | राजस्थान ने संजु (42) , बटलर (41) , दुबे ( 35 ) ,जायसवाल ( 32), की मदद से 4 विकेट पर 171 रन बनाए | शुरुआत अच्छी थी लेकिन अंत धीमा,नतीजा 20,25 रन कम बने और टीम को हार के रूप में इसकी कीमत चुकानी पड़ी |
ये भी पढ़ें : IPL 2021 CSK vs SRH MATCH 23.चेन्नई की लगातार पांचवीं जीत,हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
मुंबई की ओर से राहुल चाहर ने 2,बोल्ट और बुमराह ने 1-1 विकेट लिए |
मुंबई ने बिना किसी मुश्किल के डी कॉक ( 70) ,क्रुणाल पांड्या (39) ,सूर्यकुमार (16) और रोहित ( 14) की मदद से सिर्फ 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया |
राजस्थान की ओर से मॉरिस ने 2 और मुस्ताफ़िज़ुर ने 1 विकेट लिए |
क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया |