आज पंजाब का दिन था,जिस दिन का इस टीम को बेसब्री को इन्तजार था | कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी | पंजाब ने कप्तान राहुल (91),गेल (46), और हरप्रीत (25) की मदद से 5 विकेट खोकर 179 का अच्छा स्कोर खड़ा किया |
बैंगलोर की ओर से जेमिसन ने 2,शाहबाज,चहल और सैम्स ने 1-1 विकेट लिए |
ये भी पढ़ें : IPL 2021 RCB vs DC MATCH 22,बंगलोर ने दिल्ली को एक रन से हराया ,डिविलियर्स की शानदार पारी
बैंगलोर की बल्लेबाजी आज चली नहीं | ना तो मिस्टर डिपेंडेबल डीविलियर्स चले ना मैक्सवेल | और इन्हें चलने से रोका हरप्रीत बरार | जिनके 3 विकेट ( डीविलियर्स,मैक्सवेल,कोहली ) ने बैंगलोर के खेमे में खलबली मचा दी और पंजाब को बहुप्रतीक्षित जीत दिलाई |
बैंगलोर की ओर से कोहली 35,पाटीदार 31 ,और पटेल ने 31 रन बनाए और टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 ही बना सकी और इस तरह पंजाब को 34 रनों से जीत नसीब हुई |
हरप्रीत बरार को उनके हरफनमौला प्रदर्शन 17 बॉल पर 25 रन और 4 ओवर में केवल 19 रन देकर 3 विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया |