आईपीएल 2021 का पहला एक तरफा मैच जिसमें एक टीम ने पूरी तरह से विपक्षी टीम का वाइट वाश कर दिया |
कोहली ने टॉस जीता और राजस्थान को बल्लेबाजी का न्योता दिया,पर सिराज के शुरुआती झटके और फिर हर्षल की गेंदबाजी ने राजस्थान की पारी को बहुत ऊँचा नहीं उड़ने दिया |
ये भी पढ़ें : IPL 2021 RCB vs KKR MATCH 10,आरसीबी की लगातार तीसरी जीत,कोलकता 38 रनों से हारी
बटलर (8),वोहरा (7),मिलर (0),सब आए और चलते बने |सैमसन (21) पराग (25) राहुल तेवतिया (40) और शिवम् दुबे (40) ने किसी तरह राजस्थान की पारी को 9 विकेट पर 177 तक पहुँचाया |
बैंगलोर की ओर से सिराज और हर्षल ने 3-3 विकेट लिए |
दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने इस लक्ष्य को ऐसे पार किया जैसे शेर मेमने का शिकार करती है | रिकॉर्ड ब्रेकिंग जीत | किंग कोहली आज 72 रनों के साथ आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने | देवदत्त पडिकल ने 101 रनों की पारी खेली और आईपीएल 2021 में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने |
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लगातार 4 मैच जीते |
देवदत्त पडिकल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया