मुंबई ने टॉस जीता और जैसा कि अब तक इस आईपीएल में देखने को मिला है उसके विपरीत उसने बल्लेबाजी चुनी | शुरुआत के कुछ ओवरों तक मुंबई का ये फैसला सही लग रहा था लेकिन विजय शंकर के थोड़े अंतराल में दो विकेट लेते ही मुंबई के सितारे जमीन पर आ गए और बल्लेबाज रनों के लिए तरसने लगे | हैदराबाद की तरफ से मुजीब ने भी दो विकेट लिए और मुंबई 20 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई |
मुंबई बल्लेबाजी – डिकॉक (40), पोलार्ड (35) , रोहित ( 32)
आईपीएल 2021 में पहली जीत की तलाश में निकली हैदराबाद को कप्तान वार्नर ( 36 ) और जॉनी बेयरस्टो ( 43 ) ने बहुत शानदार शुरुआत दिलाई | लेकिन जैसा कि पिछले मैच में देखने को मिला था जैसे ही ये सलामी जोड़ी आउट हुई हैदराबाद के बल्लेबाजों को पवेलियन जाने की जल्दबाजी होने लगी |
आया राम गया राम तो मैच कैसे जीतेंगे भगवान ?
मुंबई की तरफ से कोलकाता के खिलाफ मैच के हीरो राहुल चाहर ने 3 और ट्रेंट वोल्ट ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर हैदराबाद के हाथों से जीता हुआ मैच छीन लिया | इस जीत में हार्दिक पांड्या द्वारा किए गए दो शानदार रन आउट का बहुत बड़ा योगदान रहा | और मुंबई ने ये मैच 13 रनों से जीत लिया | आईपीएल 2021 में हैदराबाद की ये लगातार तीसरी हार है |
कायरन पोलार्ड को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया