रोहित शर्मा ने कल दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी,आज वही गलती के एल राहुल ने की | दोनों को हार का सामना करना पड़ा |
वैसे कल दिल्ली को भी जीत के लिए मशक्कत करनी पड़ी थी क्योंकि चेन्नई की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत मुश्किल थी | आज सन राइज़र्स को भी रन बनाने के लिए ऐसी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उसने 9 विकेट से पंजाब किंग्स को हराकर इस आईपीएल में अपना खाता खोला |
ये भी पढ़ें : IPL 2021 DC vs MI MATCH 13,दिल्ली ने मुंबई को 6 विकेट से दी मात
पंजाब के बल्लेबाज क्रीज पर आते गए और जल्दी जल्दी निकलते बने | उनकी बैटिंग देखकर लग रहा था कि उन्हें शायद किसी चुनाव में वोट करने के लिए जाने की जल्दी है | राहुल (4), मयंक (22),पूरन (0),गेल(15) आज फिर सब के सब हो गए फेल |
अंतिम समय में शाहरुख़ खान (22) ने कुछ उम्मीद जगाई लेकिन जब तक वो टीम के लिए कुछ और रन जोड़ पाते,खलील ने उन्हें अपना शिकार बना लिया | और इस मैच में केवल 21 रन देकर 3 विकेट भी झटके |
ये भी पढ़ें : IPL 2021 SRH vs MI MATCH 9,हैदराबाद ने फिर जीता हुआ मैच गंवाया,मुंबई ने 10 रनों से हराया
राशिद खान हमेशा की तरह आज भी रन देने के मामले में कंजूस बने रहे और 4 ओवर में केवल 17 रन देकर गेल का महत्वपूर्ण विकेट लिया | अभिषेक शर्मा को भी दो विकेट मिले |
आईपीएल 2021 का ये पहला मैच था जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल सकी | पंजाब की टीम 19.4 ओवर में 120 रन बनाकर आल आउट हो गई |
सन राइज़र्स हैदराबाद की ओर से बेयरस्टो ने 63 ,कप्तान वार्नर ने 37 और केन विलियमसन ने 16 रन बनाए और आठ गेंद शेष रहते हैदराबाद का सूर्य चमका दिया |
पंजाब की ओर से अपना पहला आईपीएल खेल रहे फेबियन ने वार्नर को आउट कर पहला विकेट अपने नाम किया |
जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया |