क्रिकेट में टॉस जीतने का बहुत महत्व है लेकिन उससे भी ज्यादा है मैच जीतने का |
सन राइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीता और ओस के लालच में पहले फील्डिंग करने का फैसला किया | पर उनके इस फैसले पर नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मानो पानी फेर दिया | राणा ने 56 गेंदों में 80 और त्रिपाठी ने 29 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी |
जब लग रहा था कि कोलकता आसानी से 200 पार कर लेगी तभी राशिद खान ने अपनी फिरकी का जादू दिखाना शुरू किया | और फिर तो विकेटों की झड़ी लग गई | खान साहब ने 2 और उन्हीं के हमवतन मोहम्मद नबी ने भी 2 विकेट लेकर किंग खान की टीम पर जैसे लगाम लगा दी |
अंतिम के ओवरों में दिनेश कार्तिक के बल्ले ने अपनी टीम को 187 के स्कोर तक पहुँचाया |
जवाब में हैदराबाद की टीम 177 तक ही पहुँच सकी | मनीष पांडे ( 61 ) और जॉनी बेयरस्टो (55 ) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज आज कमाल नहीं दिखा सका | कोलकता की ओर से प्रसिद्द कृष्णा ने 2,कमिंस,शाकिब ने एक-एक विकेट लिए |
आज के मैच की खास बात ये रही कि दोनों टीमों के कप्तान अपनी टीम के लिए कोई योगदान नहीं दे सके |
नितीश राणा को मैन ऑफ़ द मैच जबकि राहुल त्रिपाठी को सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द मैच चुना गया |