आईपीएल 2021 में 16.25 करोड़ में बिके क्रिस मॉरिस पर बहुत दबाव था और अपनी टीम के कप्तान का भरोसा भी नहीं जो पिछले मैच में दिखा भी था | लेकिन वो सब इतिहास की बातें हैं | आज क्रिस मॉरिस ने अपनी बल्लेबाजी ( 18 गेंदों में 36 रन ) और चार ओवर में दो विकेट लेकर ना केवल अपने ऊपर का दबाव कम किया बल्कि राजस्थान के हाथों से लगभग निकल चुके मैच में जीत भी दिला दी |
देश में एक तरफ की कोरोना की लहर दूसरी तरफ आईपीएल में गेंदबाजों का कहर,जारी है |
आज भी टॉस जीतने वाली टीम ( राजस्थान रॉयल्स ) के कप्तान (संजु सैमसन ) ने पहले बैट की जगह गेंद को तरजीह दी | फैसला सही था | क्योंकि दिल्ली के विकेट धड़ाधड़ गिर रहे थे | राजस्थान की तरफ से जयदेव उनादकट (3) ने घातक गेंदबाजी की | और उनका साथ दिया मुस्ताफ़िज़ुर (3) ने |
ना धवन धमाल दिखा सके ना पृथ्वी कोई कमाल दिखा सके | केवल ऋषभ पंत ने 51 रनों की कप्तानी पारी खेली | टॉम करण ने 21 और पहली बार आईपीएल में पदार्पण कर रहे ललित यादव ने 20 रनों का योगदान दिया | और दिल्ली 147 / 8 पर पहुँच सकी |
राजस्थान को लगा लक्ष्य आसान है,लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी,क्योंकि अब दिल्ली के गेंदबाजों को दिखानी झांकी थी | राजस्थान के सलामी बल्लेबाज आए और क्रीज को सलामी देते हुए चलते बने | पारी संभाली डेविड मिलर ( 62/43 ) ने बीच में दुबे जी और तेवतिया ने कुछ तेवर दिखाए लेकिन अंत में क्रिस मॉरिस ने टीम को पहली जीत का दीदार कराया | और दिल्ली को 3 विकेट से मात दी |
जयदेव उनादकट मैन ऑफ़ द मैच बने |