आईपीएल 2021 में पहली बार नजर आएँगे ये विदेशी खिलाड़ी
पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल ने ऐसी साख बना ली है जहाँ खिलाड़ी खुद को बेचने में गौरवान्वित महसूस करते हैं | जिसकी जितनी ऊँची बोली वो उतना ही बड़ा | और फिर मैच शुरू होते ही उसके बल्ले से निकलने वाले रन और लिए जाने वाले विकेट,उसके प्रदर्शन से खिलाड़ी की कीमत का अनुपात तय किया जाता है |
ये भी पढ़ें : धोनी,सफल क्रिकेटर,सफल किसान
लेकिन इस नीलामी में आपको खरीददार मिल ही जाए ये जरुरी नहीं | जो नहीं बिकते होंगे उन्हें मजरूह सुल्तानपुरी का लिखा ये गाना बेमानी लगता होगा | “हम हैं मता-ए-कूचा-ओ-बाज़ार की तरह उठती है हर निगाह खरीदार की तरह” |
आईपीएल में हर बार की तरह इस बार भी जब खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली थी तो इसके लिए 1097 खिलाड़ियों ने अपनी कुंडली सौंपी थी | उनमें से 292 को अलग किया गया मतलब आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरों में इन्हें ख़रीदा बेचा जा सकता है | पर ऐसा हुआ नहीं |
चेन्नई में 18 फ़रवरी को जब खिलाड़ियों की बोली लगी तो सिर्फ 57 को ही खरीदार मिले | बाकी बड़े बेआबरू होकर कूचे से निकले |
ये भी पढ़ें : कोरोना काल में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू गिरी,चेन्नई को सबसे ज्यादा नुकसान
यहाँ हम आपको कुछ ऐसे विदेशी खिलाडियों के बारे में बताएंगे जो कि करोड़ों में बिके हैं और वो पहली बार इंडियन पैसा लीग में खेलते हुए नजर आएँगे |
आईपीएल 2021 में पहली बार नजर आएँगे ये विदेशी खिलाड़ी
1 – झाय रिचर्डसन ( Jhye Richardson ) –
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने बड़ी ऊँची बोली,12 करोड़ में ख़रीदा | ये पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएँगे |
इनके अंतर्राष्ट्रीय टी 20 करियर की बात करें तो इन्होंने अब तक 11 मैच खेलकर 12 विकेट झटके हैं | अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी से दूर पंजाब किंग्स के मालिकों की पैनी नजर इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर होगी |
2 – रिले मेरेडिथ ( Riley Meredith ) –
ऑस्ट्रेलिया के इस अनकैप्ड तेज गेंदबाज को ख़रीदने के लिए अपनी झोली में से 8 करोड़ खर्च किए | रिले मेरेडिथ ने अपने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की शुरुआत मार्च में ही न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ श्रृंखला से की है | घरेलु मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी पर नजर रहेगी |
ये भी पढ़ें :क्या पंत के रूप में टीम इंडिया को नया सहवाग मिल गया ?
3 – काइल जैमिसन ( Kyle Jamieson ) –
आईपीएल के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड के काइल जैमिसन को आईपीएल 2021 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने 15 करोड़ में ख़रीदा |
सबसे महंगे क्रिस मॉरिस – आईपीएल 2021 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 16. 25 करोड़ में ख़रीदा,जबकि दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं जिन्हें कोलकाता ने 2020 के ऑक्शन में 15. 5 करोड़ में ख़रीदा था ) | काइल न्यूज़ीलैंड के लिए अब तक 6 टेस्ट में 36,3 वन डे में तीन और 8 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं |
ये भी पढ़ें : क्या पंत के रूप में टीम इंडिया को नया सहवाग मिल गया ?
4- डेविड मलान ( David Malan ) –
आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ में ख़रीदा | इस आलराउंडर ने 20 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 49. 21 की औसत से 935 रन बनाए हैं |
इस रिकॉर्ड को देखें तो मलान को इतनी कम कीमत पर बिकने का मलाल होगा वो भी तब जब रिले मेरेडिथ जैसे अनकैप्ड और बहुत कम अनुभवी 8 करोड़ में बिके हों |
5 – मार्क जैनसन ( Marco Jansen ) –
इस दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख की बेस प्राइस पर ख़रीदा है |