अपडेटेड : 8 जनवरी 2022
न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन ,,, जगजीत सिंह द्वारा गाया गया यह ग़ज़ल सदाबहार है लेकिन जब मैदान में उतरे कोई खिलाड़ी तो प्रशंसक देखना चाहते हैं केवल उनका प्रदर्शन | एक आध अपवाद को छोड़ दें तो खेल में खासकर क्रिकेट,जिसमें खिलाड़ियों की फ़िटनेस बहुत मायने रखती है,उम्र के साथ प्रदर्शन में गिरावट आती है |
जबसे आईपीएल की शुरूआत हुई है इसने देश विदेश के बहुत सारे खिलाड़ियों को मौका दिया साथ-साथ पैसा और प्रसिद्धि भी | हर साल IPL टीमें नए खिलाड़ियों को खरीदती हैं,कुछ को रीलीज करती हैं |
ये भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction: जानिये, राइट टू मैच (RTM) कार्ड क्या है,मिनी और मेगा ऑक्शन में क्या अंतर होता है ?
इसके अगले सत्र यानि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सभी टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं | खिलाड़ियों की नीलामी के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फ़रवरी को बैंगलोर में होगा | बीसीसीआई ने 25 अक्टूबर को दो नई टीमों की घोषणा की | अहमदाबाद और लखनऊ आईपीएल 2022 की दो नई टीमें होंगी |
यहाँ बताते चलें कि मेगा ऑक्शन हर तीन साल पर होता है जबकि ऑक्शन हर साल होता है | इससे पहले मेगा ऑक्शन ( Mega Auction) 2018 में हुआ था,लेकिन 2021 में कोरोना की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया |
आईपीएल के नियमों के अनुसार सभी टीमों में 25 खिलाड़ी होने चाहिए,जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी होते हैं | इस बार हरेक फ्रैंचाइज़ी केवल 4 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती हैं,इसके पहले यह संख्या 5 थी | सभी आठ टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है | अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें मेगा ऑक्शन से पहले ऑक्शन पुल से 3-3 खिलाड़ियों को चुनेंगी | इस बार हर फ्रैंचाइजी की पर्स वैल्यू 90 करोड़ है |
यहाँ हम उन छह खिलाड़ियों की चर्चा करेंगे जो इस बार संभवतः मेगा ऑक्शन में भाग न लें या उन्हें कोई खरीददार न मिले |
हरभजन सिंह –
क्रिकेट जगत में टर्बोनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह आईपीएल की शुरुआत से ही सभी टीमों के अहम सदस्य रहे हैं | 163 मैच में 150 विकेट और 833 रन बनाने वाले सिंह अभी कोलकता की टीम के सदस्य हैं | आईपीएल 2021 में उन्हें अब तक केवल 3 मैचों में मौका मिला है और इन 3 मैचों में उनके बल्ले से केवल 4 रन निकले हैं | हरभजन 40 साल के हो गए हैं,उनके खेल पर उम्र का प्रभाव दिखने लगा है | इस बात की पूरी संभावना है कि वो मेगा ऑक्शन में भाग न लें |
Also Read: IPL 2022 Mega Auction: Date And Time, Venue, Purse Value, And Retention Rules
हाल ही में भज्जी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है | अब संभवतः वो किसी टीम के साथ बतौर कोच या मेंटोर जुड़ सकते हैं |
क्रिस गेल –
41 साल के कैरिबियाई बल्लेबाज और पंजाब टीम के सदस्य आईपीएल के रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाज हैं | 142 मैचों में 4965 रन और 18 विकेट लेने वाले गेल ने इस सीजन में 10 मैचों में 193 रन बनाए हैं जो यह बताता है कि अब इस खिलाड़ी का प्रदर्शन उतार पर है | गेल ने हाल ही में टीम के बायो बबल से खुद को यह कहते हुए अलग कर लिया कि वो टी 20 विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करेंगे |
गेल ( Chris Gayle) के 2022 मेगा ऑक्शन में भाग लेने की संभावना कम ही है |
रॉबिन उथप्पा –
150 मैचों में 4722 रन,87 कैच और 32 स्टंप करने वाले 37 वर्षीय उथप्पा अभी चेन्नई टीम के सदस्य हैं | इस सीजन में उन्हें 4 मैच में मौका मिला और उन्होंने 115 रन बनाए |उथप्पा ऑक्शन में भाग ले सकते हैं, लेकिन युवा टैलेंट को देखते हुए शायद ही कोई टीम इन्हें ख़रीदे |
धवल कुलकर्णी –
92 मैचों में 86 विकेट लेने वाले 33 साल के कुलकर्णी,मुंबई टीम के सदस्य हैं | उन्हें इस सीजन में 2 मैच में मौका मिला है जिसमें 21 रन बनाए | धवल के रिकॉर्ड और प्रदर्शन को देखते हुए इस बात संभावना बहुत कम है कि कोई टीम ऑक्शन उनपर दाव लगाए |
Also Read: IPL 2022: Released And Retained Players List, Remaining Purse Value Of All Teams
अमित मिश्रा –
154 मैच में 166 विकेट चटकने और 362 रन बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स टीम के सदस्य 39 वर्षीय अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल इतिहास के सफलतम गेंदबाजों में से एक रहे हैं | इस सीजन उन्हें अब तक केवल 4 मैचों में मौका मिला है जिसमें 6 विकेट लिए हैं | मिश्रा की उम्र को देखते हुए शायद ही कोई फ्रैंचाइज़ी उन्हें ख़रीदे |
इमरान ताहिर –
दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज और चेन्नई टीम के सदस्य 41 साल के ताहिर ने 59 मैचों में 82 विकेट चटकाए हैं |इस बात की संभावना बहुत कम है कि ताहिर को कोई टीम ख़रीदे