अपडेटेड – 9 अगस्त 2022
T20 World Cup 2022. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। कुछ ही महीनों के बाद अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में फटाफट क्रिकेट का महाकुंभ होने जा रहा है,जिसमें भारत सहित 16 टीमें हिस्सा लेंगी |
रोहित-द्रविड़ हैं इन 4 परेशानी से चिंतित
इस टी20 विश्व कप के ख़िताब को जीतने की कई टीमें दावेदार हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत पहली बार टी20 विश्व कप जीतने की उम्मीद कर रहा है।
टीम इंडिया से फैंस को भी खूब आशाएं हैं। रोहित ( Rohit Sharma) एंड कंपनी को सबसे मजबूत तो माना जा रहा है, लेकिन कप्तान के सामने इस विश्व कप से पहले कई तरह की परेशानियों खड़ी हैं, जिससे बहुत ही जल्दी निकलना होगा। आपको हम बताते हैं रोहित-द्रविड़ (Rahul Dravid) की जोड़ी के सामने वो 4 समस्याएं, जिससे वो होंगे चिंतित…
स्पिन जोड़ी को लेकर संस्पेंस
भारत के लिए सीमित ओवर की क्रिकेट में कुछ सालों पहले तक आर-अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की स्पिन जोड़ी थी, जो बहुत ही उपयोगी साबित हुई। इस जोड़ी के बाद ये काम युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने किया। ‘कुलचा’ ने भी भारत को खूब मैच जीताएं। लेकिन पिछले कुछ समय से भारत को एक स्थायी स्पिन जोड़ी नहीं मिल पा रही है।
रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के ऑलराउंडर होने के कारण नाम तय दिख रहा है, लेकिन दूसरी ओर उनका साथ कौन देगा, इस पर संस्पेंस बरकरार है। दौड़ में युजवेन्द्र चहल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई जैसे स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन इनमें से जडेजा के जोड़ीदार के रूप में एक नाम तय नहीं हो पा रहा है।
ये भी पढ़ें: Virat Kohli’s Form: आखिर कब तक आराम करते रहेंगे कोहली, कैसे लौटेंगे अपने विराट फॉर्म में ?
नहीं सुलझ पा रही ओपनिंग पेयर की गुत्थी
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ महीनों में सबसे ज्यादा परेशान अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर हुई है। 2022 में भारत के लिए कई बल्लेबाज ओपनिंग कर चुके हैं। रोहित शर्मा अपने साथ कई ओपनिंग पेयर बदल चुके हैं, लेकिन वो ये निश्चित नहीं कर पा रहे हैं, कि उनके साथ सलामी साझेदार कौन होने वाला है।
केएल राहुल (KL Rahul) के मैदान से दूर रहने के कारण रोहित ने ओपनिंग के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवड़ जैसे कई बल्लेबाजों को अजमाया। लेकिन अब तक ओपनिंग जोड़ी की गुत्थी उलझी हुई है।
तीसरे तेज गेंदबाज पर सवाल बरकरार
टीम इंडिया की पिछले कुछ सालों में सबसे बड़ी मजबूती तेज गेंदबाजी साबित हुई है। भारत के पास एक से एक शानदार तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत के पास 2 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार हैं, जो फिक्स हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: भारत-पाक क्रिकेट मुकाबलों में इन 3 कप्तानों का रहा है 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की पिच पर तीसरे गेंदबाज की जरूरत होगी, जिसके लिए नाम तय नहीं हो पा रहा है। तीसरे गेंदबाजी के लिए भारत के पास हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और आवेश खान जैसे विकल्प हैं, लेकिन इनमें से एक नाम निश्चित नहीं हो पा रहा है।
विराट कोहली का खराब फॉर्म
रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के सामने टी20 विश्व कप से पहले सबसे बड़ी परेशानी विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म है। कोहली पिछले काफी समय से अपनी लय में नहीं दिख पा रहे हैं। कोहली का लगातार फ्लॉप होना टीम मैनेजमेंट को चिंतित किए हुए है।
विश्व कप से पहले विराट कोहली का फॉर्म में आना काफी जरूरी है। फॉर्म में लौटने के लिए उन्होंने वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी आराम मांग लिया। ऐसे में उनके पास फॉर्म में लौटने के लिए अब केवल एशिया कप ही बचा है। विराट का फॉर्म में लौटना ही कप्तान-कोच की आधी परेशानी दूर कर सकता है।