अपडेटेड : 17 अक्टूबर 2022
T20 World Cup 2022 Player Of The Tournament. क्रिकेट जगत की 16 प्रमुख टीमों के बीच 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप 2022 क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। इसे लेकर अब काउंट डाउन शुरू हो चुका है और फैंस बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने जा रहे इस मेगा इवेंट में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे,जहां सभी टीमें अपने पूरे दमखम के साथ उतरने को तैयार हैं।
इन 5 खिलाड़ियों के बीच हो सकती है टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर बनने की होड़
टी20 विश्व कप में कई बड़े और स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगें | गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, जिससे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की होड़ में कई खिलाड़ी एक-दूसरे से टक्कर लेते दिखेंगे। हम आपको मौजूदा प्रदर्शन और रूतबे के आधार पर बताते हैं वो 5 खिलाड़ी जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कर सकते हैं अपने नाम
बाबर आजम (पाकिस्तान)
क्रिकेट गलियारों में वर्तमान समय में अगर किसी बल्लेबाज को मिस्टर कंसिस्टेंट कहे तो वो हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) हैं। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का रन बनाने का सिलसिला हर फॉर्मेट में जारी है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन्होंने अब तक जो प्रदर्शन दिखाया है, वो बेजोड़ रहा है। वो लगातार रनों की बारिश करते जा रहे हैं।
उन्होंने अब तक अपने करियर में 90 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें वो करीब 44 की औसत और 130 के लगभग की स्ट्राइक रेट से 3161 रन बना चुके हैं, इस दौरान वो 28 अर्धशतक के साथ 2 शतक जड़ चुके हैं। इस प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म को देखकर उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की दावेदारी से दूर नहीं माना जा सकता है।
जोस बटलर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के टी20 कप्तान जोस बटलर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ये इंग्लिश बल्लेबाज इस फॉर्मेट का शहंशाह माना जा सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर से उनकी टीम को एक कप्तानी प्रदर्शन की उम्मीद है। इस स्टार बल्लेबाज की आक्रमकता और रन बनाने की गति से कोई गेंदबाज अनजान नहीं है, ऐसे में हर कोई टीम इसे लेकर स्पेशल प्लान जरूर तैयार कर रही होंगी।
पाकिस्तान के दौरे पर वो अनफिट होने के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते हुए 68 रन की तूफानी पारी से दिखा दिया है कि वो इस टी20 विश्व कप के लिए तैयार हैं। उनमें रन बनाने की जो निरंतरता है, उसे देख वो मैन ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में बने रह सकते हैं। वो अब तक सफेद गेंद के इस फॉर्मेट में 95 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 33.26 की औसत से 2295 रन बना चुके हैं।
आगे पढ़ें,,,,