सूर्यकुमार यादव (भारत)

भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे टी20 फॉर्मेट के महानतम बल्लेबाज हैं, लेकिन इस बार सूर्यकुमार यादव पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने जिस दिन से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, उसके बाद से ही उनका बल्ला रन उगल रहा है। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज इन दिनों एक अलग ही लेवल पर बल्लेबाजी कर रहा है।

वो पिछली 4 टी20आई पारियों में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में टी20 विश्व कप में वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की होड़ में सबसे आगे रह सकते हैं। जिसका ट्रेलर उन्होंने सोमवार को प्रैक्टिस मैच में भी दिखा दिया है। उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल करियर में 34 मैच की 32 पारियों में 38.70 की औसत और करीब 177 की स्ट्राइक रेट से 1045 रन बनाए हैं।

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

जब किसी भी बड़े टूर्नामेंट की बात हो तो ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कंगारू टीम का ये छोटे कद का खिलाड़ी काफी खतरनाक माना जाता है, जो बड़े-बड़े हिट्स लगाने में माहिर है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज यूएई में 2021 में खेले गए विश्व कप में टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर बना था, इसी तरह का माद्दा वार्नर इस बार भी रखते हैं।

उनके वतन में ही होने वाले इस इवेंट में उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने अब तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में खेले 94 मैचों में 34.28 की औसत और 142.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 2846 रन बनाए हैं, जिसमें वो 1 शतक के अलावा 24 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे।

शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)

पाकिस्तान क्रिकेट अपनी शुरुआत से ही तेज गेंदबाजों की जन्मभूमि रही है। यहां से एक से एक रफ्तार के सौदागर निकले हैं, जिन्होंने विश्व क्रिकेट पर राज किया। उसी तरह से मौजूदा पाक टीम में युवा स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम है। इस गेंदबाज ने बहुत ही कम समय में एक खास नाम कर लिया है। एशिया कप में चोट के कारण नहीं खेल पाने वाले शाहीन टी20 विश्व कप में अपनी टीम की दावेदारी को मजबूत करने के लिए तैयार हैं।

ऑस्ट्रेलिया की तेज और बाउंसी पिच पर इस गेंदबाज को खेलना आसान नहीं रहने वाला है। ऐसे में उन्हें टूर्नामेंट का सबसे बेस्ट खिलाड़ी की दौड़ में माना जा सकता है। उन्होंने अब तक अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में 7.76 की इकॉनोमी से 40 मैच में 47 विकेट हासिल कर चुके हैं।