अपडेटेड – 16 जून
आईसीसी की नई रैंकिंग
आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है, आईसीसी द्वारा जारी आज की नई रैंकिंग में स्टीव स्मिथ फिर से पहले पायदान पर पहुंच गए जबकि विलियमसन को दूसरा स्थान मिला है | रोहित शर्मा और ऋषभ पंत संयुक्त रूप से इस रैंकिंग में छठे नंबर पर हैं |
ये भी पढ़ें : ICC WTC : आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए इनाम राशि का किया ऐलान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बल्लेबाजों की नई रैंकिंग में स्टीव स्मिथ 891 प्वाइंट के साथ पहले,केन विलियमसन 886 प्वाइंट के साथ दूसरे और मार्नस लाबुशेन 878 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं | वहीं विराट कोहली 814 प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर हैं | रोहित शर्मा और ऋषभ पंत,दोनों के 747 अंक हैं | इस रैंकिंग में डेविड वॉर्नर को नवां और बाबर आ़जम (पाकिस्तान ) 10वें स्थान पर हैं |
ये भी पढ़ें: ICC ONE DAY RANKING :आईसीसी वन डे रैंकिंग में बाबर आगे कोहली पीछे,पर ये कुछ दिनों की बात है
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 अंक के साथ पहले नंबर पर जबकि आर अश्विन 850 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं | इस रैंकिंग में आश्विन शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची में अकेले भारतीय हैं |
न्यूजीलैंड के टिम साउथी 838 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया ) चौथे और नील वाग्नर (न्यूजीलैंड) पांचवें स्थान पर हैं |
ये भी पढ़ें: ICC : आईसीसी ने किया बड़ा एलान,अगले दस सालों में टी 20 विश्व कप सहित 17 टूर्नामेंट होंगे
ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो इस रैंकिंग में जेसन होल्डर(वेस्टइंडीज ) 423 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं | रविंद्र जडेजा 386 रेटिंग के साथ दूसरे दूसरे इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 385 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर जबकि आर अश्विन 353 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं |
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 338 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं |