आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अगर किसी टीम ने सबसे चतुराईपूर्ण खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो वो है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) | एक ओपनर (ऋतुराज गायकवाड़ ) ,एक मिडिल आर्डर ( मोईन अली ),एक फिनिशर (धोनी ) और एक आल राउंडर (रविंद्र जडेजा ) | इन चारों पर टीम मैनेजमेंट में कुल 90 करोड़ में से 42 करोड़ खर्च किए अब ऑक्शन के लिए टीम के पास 48 करोड़ बचे हैं | अगर इसे तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो पंजाब के 72 करोड़ और हैदराबाद के 68 करोड़ की तुलना में कम है | लेकिन जिस टीम के पास कैप्टन कूल (MS Dhoni) जैसा खेवनहार हो उसे ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है |
12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स किन खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी ?
तो आइये नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन पर चेन्नई सुपर किंग्स बोली लगा सकती है
चेन्नई सुपर किंग्स ओपनर्स
चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन (Mega Auction) में सबसे पहले गायकवाड़ के साथ ओपनिंग और तीसरे चौथे क्रम की बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए उन ओपनर्स पर बोली लगाएगी जो टीम को एक अच्छी शुरुआत दे सकें | इस लिस्ट में देशी खिलाड़ियों में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) , ईशान किशन,देवदत्त पडिकल,विदेशी में डेविड वार्नर (David Warner) ,क्विंटन डी कॉक (सबकी बेस प्राइस 2 करोड़ ) डेवोन कान्वे, डेविड मिलर,फाफ डु प्लेसिस,राशि वान डर (बेस प्राइस एक करोड़ )
इनमें से चेन्नई देवदत्त पडिकल,डेवोन कान्वे और ईशान किशन पर बोली लगा सकती है | ये तीनों अनुमानतः 10 करोड़ के अंदर बिकेंगे | और चेन्नई के बजट के हिसाब से फिट बैठते हैं | इसके अलावा टीम बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ, मार्नुस लाबुसचेंज, राजअंगद बाबा (अंडर 19 विश्व कप के खिलाड़ी ) ब्रेंडन किंग पर बोली लगा सकती है |
ये भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: जानिए उन 10 Marquee Set खिलाड़ियों के बारे में जो ऑक्शन में सबसे पहले बिकेंगे
तेज गेंदबाज
चेन्नई के रिटेंशन में तेज गेंदबाज नहीं हैं इसलिए टीम कम से कम चार,पांच सीमर्स पर नीलामी में फोकस करेगी | इसके संभावित लिस्ट में जोश हेजेलवुड,एडम ज़म्पा, नाथन कुल्टेर नाइल, मार्क वुड,दीपक चाहर,प्रसिद्ध कृष्णा,आवेश खान होंगे | हालाँकि ऑक्शन में कुछ भी हो सकता है | लेकिन चूँकि चेन्नई के बटुवे में पैसा कम है इसलिए वो संभवतः शार्दुल ठाकुर,हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ियों को न खरीद पाए |
स्पिनर्स
चेन्नई सुपर किंग्स के पास जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं जो शानदार स्पिन से खेल का पासा पलट सकते हैं लेकिन टीम अपने 25 खिलाड़ियों के बेड़े में चार,पांच स्पिनर्स जरूर रखना चाहेगी जो जरुरत और पिच के हिसाब से टीम में योगदान दें | टीम के रडार में युजवेंद्र चहल,पीयूष मिश्रा,वनिंदू हसरंगा जैसे खिलाड़ी होंगे |
ऑक्शन में 10 खिलाड़ियों को मार्की सेट प्लेयर्स लिस्ट में रखा गया है जिनका आधार मूल्य 2 करोड़ है और जो जिनकी बोली सबसे पहले लगेगी | रविचंद्रन आश्विन (Ravichandran Ashwin) भी इसी लिस्ट में हैं | उम्मीद है वो 12 से 15 करोड़ में बिकेंगे |
Also Read: TATA IPL 2022 Auction: Full Players List With Base Price PDF Download
ऑल राउंडर्स
मोहम्मद नबी,जेम्स फॉकनर, शाकिब अल हसन, वाशिंगटन सुंदर,कमलेश नागरकोटी,राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी होंगे | यहाँ एक खास बात यह है कि धोनी सिर्फ मैच में कप्तानी नहीं करते बल्कि वो खिलाड़ियों को गढ़ते हैं,सिखाते हैं | इसलिए ऑक्शन में चेन्नई कुछ अंजान चेहरों को भी खरीदेगी जो भविष्य में टीम के लिए बहुत काम आएँगे |