लेकिन इस बार कोरोना का प्रकोप बिल्कुल ठंड़ा पड़ गया है, ऐसे में भारत के सभी प्रमुख स्टेडियम में इसका आयोजन तय नजर आ रहा है। इसमें शामिल 10 टीमों के अपने-अपने सभी घरेलू मैदानों में आईपीएल-16 का आयोजन कराया जा सकता है। तो देखते हैं किन स्टेडियम में आयोजित कराए जा सकते हैं मैच…
नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम(अहमदाबाद)
सवाई मानसिंह स्टेडियम(जयपुर)
चिन्नास्वामी स्टेडियम( बैंगलुरू)
ग्रीन पार्क स्टेडियम (कानपुर)
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (मोहाली)
ईडन गार्डन (कोलकाता)
वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)
फिरोजशाह कोटला(दिल्ली)
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम(हैदराबाद)
एम चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई)
बॉडकास्टिंग पार्टनर
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट त्योहार के रूप में पहचान बना चुके आईपीएल का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर इस बार भी स्टार इंडिया ही होगा। कुछ महीनों पहले मीडिया राइट्स को लेकर नीलामी हुई। जो रिकॉर्ड तोड़ रही और इसके राइट्स को फिर से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने नाम किए। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर 2023 के सीजन का प्रसारण किया जाएगा।
इसके अलावा बात करें डिजिटल लाइव स्ट्रिमिंग की तो ये राइट्स रिलायंस ग्रुप के Viacom18 ने अपने नाम किए हैं। ऐसे में Voot app पर मैचों का लुत्फ उठाया जा सकेगा।
आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें
इस सबसे हाई प्रोफाइल टी20 क्रिकेट लीग के 16वें संस्करण में भी 10 टीमें हिस्सा लेंगी। आईपीएल 2022 में 2 नई टीमें शामिल हुई थी, जिसके बाद कुल टीमों की सख्यां बढ़ गई है। इन्हें 5-5 टीमों के साथ 2 ग्रुप में बांटा गया था। अगले साल भी इसी फॉर्मेट में होने की संभावना है।
गुजरात टाइटंस
राजस्थान रॉयल्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
लखनऊ सुपरजॉयंट्स
दिल्ली कैपिटल्स
पंजाब किंग्स
कोलकाता नाइट राइडर्स
सनराईजर्स हैदराबाद
मुंबई इंडियंस
चेन्नई सुपर किंग्स
इस तरह से 2023 में आयोजित होने वाले आईपीएल को लेकर इस आर्टिकल में तमाम बातें पेश की गई हैं। वैसे अभी काफी वक्त बचा हैं, जिसमें बीसीसीआई की तरफ से कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं, आपको हम हमारी वेबसाइट के जरिए हर जरूरी अपडेट देते रहेंगे।