IPL Media Rights 2023-27: तारीख़, बेस प्राइस, नियम और वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

IPL Media Rights

IPL Media Rights Auction 2023-27: क्रिकेट का आधुनिक महाकुंभ यानी आईपीएल (IPL 2022) अभी-अभी समाप्त हुआ है जिसमें गुजरात टाइटंस ने सभी क्रिकेट पंडितों को चौंकाते हुए इस बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया | टाटा आईपीएल 2022 के बाद अब सबको अगले पांच साल के प्रसारण अधिकार के लिए ई-ऑक्शन का इंतजार है। दरअसल यह ई-ऑक्शन आईपीएल के पांच साल के मीडिया राइट्स के लिए होगा। इसके बाद ही तय होगा कि अगले यानी IPL 2023 से 2027 तक इसके अधिकार किसके पास रहेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत 2008 में हुई थी। याद कीजिए तब मैच देखने का एकमात्र जरिया टीवी था लेकिन तब से लेकर अब तक गंगा में बहुत पानी बह चुका है। आज हर हाथ में मोबाइल है और आपके कई काम बिना ऐप के नहीं हो सकते। जाहिर है टेक्नोलॉजी को लेकर काफी बदलाव आया है। इसकी झलक आपको नीलामी में भी देखने को मिलेगी। इस बार मी़डिया राइट्स के लिए ई-ऑक्शन होगा, जिसकी शुरुआत 12 जून से हो रही है। खबरों के मुताबिक, यह प्रोसेस क्रिकेट मैच की तरह रोमांचक ना होकर थोड़ा उबाऊ होगा।

आईपीएल मीडिया राइट्स ऑक्शन 2023-27

डेट- 12 जून, 2022
बिडर्स- डिज्नी+हॉटस्टार, सोनी, जी एंटरटेनमेंट, वायकॉम 18
बेस प्राइस- 32,890 करोड़

IPL Media Rights Auction 2023-27: खास बात यह है कि पांच साल के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी चार कैटेगरी में होगी

ब्रॉडकास्ट राइट्स (भारतीय उपमहाद्वीप)– इसके लिए हर मैच के लिए बेस प्राइस 49 करोड़ रुपए रखी गई है। हर टूर्नामेंट में 74 मैच होंगे इस तरह पांच साल के लिए प्राइस होगी 18,130 करोड़ रुपए। यानी हर साल के लिए लगभग 3,626 करोड़ रुपए।

डिजिटल राइट्स– वहीं हर मैच के लिए डिजिटल राइट्स 33 करोड़ रुपए तय की गई है। इस तरह सालाना इसकी प्राइस 2,442 करोड़ रुपए और टूर्नामेंट के लिए 12,210 होगी। आज से कुछ साल पहले कोई डिजिटल राइट्स के लिए इतनी बड़ी रकम के बारे में सोच भी नहीं सकता था।

नॉन एक्सक्लूसिव 18 मैच के अधिकार (सीजन ओपनर्स, प्लेऑफ आदि शामिल)- इसे आईपीएल में पहली बार शामिल किया गया है। इसमें सिर्फ 18 मैच होंगे और इसके नॉन एक्सक्लूसिव राइट्स होंगे। इसका पैकेज हर गेम के लिए 16 करोड़ तय किया गया है। पांच साल के लिए इसके अधिकार के लिए 1,440 करोड़ रुपए देने होंगे। वहीं हर साल के लिए बिडर को 288 करोड़ बीसीसीआई को चुकाने पड़ेंगे।

इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स– और आखिर में इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की बात कर लेते हैं, जिसका बेस प्राइस थोड़ा कम रख गया है। हर मैच के लिए यह तीन करोड़ रुपए तय किया गया है। लेकिन पांच साल के लिए इसकी कंबाइंडिंग वैल्यू भी सैकड़ों करोड़ में है। जिसके लिए बिडर को 1,110 करोड़ रुपए देने होंगे।

कुछ महीने पहले यानी फरवरी में ITT यानी ‘इनविटेशन टू टेंडर’ बोली लगाने वालों के लिए उपलब्ध कराए गए। इसके लिए नॉन-रिफंडेबल फीस 25 लाख रुपए रखी गई। खबरों के मुताबिक, कम के कम 10 कंपनियों ने मीडिया राइट्स के लिए बिड डॉक्यूमेंट्स लिए।

बीसीसीआई की झोली में आएंगे इतने करोड़

2018 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब आईपीएल ने स्टार स्पोर्ट्स को 16,347.50 करोड़ में इसके राइट्स बेचे थे। खास बात यह है कि इसमें पांच साल के लिए टीवी और डिजिटल दोनों के अधिकार शामिल थे। लेकिन दुनिया में क्रिकेट के सबसे अमीर बोर्ड यानी बीसीसीआई को इस बार 40000 करोड़ से ज्यादा की आमदनी की उम्मीद है। यानी की क्रिकेट की लोकप्रियता के साथ इस पर पैसों की बारिश जारी रहेगी।

ऑक्शन के बाद तय होगा की टीवी स्क्रीन से लेकर आपके मोबाइल तक आईपीएल की हर छोटी-बड़ी खबरें कौन पहुंचाएगा।

Read full article
Advertisement

Sports Ganga News Desk

Sports Journalist

Sports Ganga News Desk is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga News Desk →
PreviousNext Story