अपडेटेड – 02 सितम्बर 2023
Asia Cup 2023 IND vs PAK. टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup) का 16वां संस्करण, कैंडी का मैदान, बूंदा-बूंदी और दो चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) आमने सामने | टॉस रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया | 5 ओवर का खेल फिर बारिश ने डाला व्यवधान तक रोहित और गिल 5 ओवरों में 15 रन बना चुके थे | यह बहुत धीमी शुरुआत थी लेकिन 50 ओवर के खेल में ऐसी शुरुआत को ख़राब नहीं कहा जा सकता ख़ासकर तब जब सामने शाहीन, हैरिस और शादाब जैसे तेज और घातक गेंदबाज सामने हों |
बारिश के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो 245 वां वनडे खेल रहे रोहित (Rohit Sharma) 11 के स्कोर पर शाहीन आफरीदी को अपना विकेट दे बैठे | फिर आए किंग कोहली (Virat Kohli) जिनसे बहुत उम्मीदें थीं पर शायद जल्दी में थे और 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर आफरीदी का दूसरा शिकार बने | शुभमन गिल बहुत धीमे खेल रहे थे पर जब टीम के कप्तान और पूर्व कप्तान पवेलियन लौट गए हों तो विकेट पर टिकना ज्यादा जरुरी था | पर गिल सिर्फ टिके और 32 गेंदों में 10 रन बनाकर हैरिस राउफ का पहला शिकार बने |
फिर आए कमबैक मैन श्रेयस अय्यर जिनके पास मौका था रन बनाकर श्रेय लेने का पर वो कमबैक को यादगार नहीं बना सके और 14 के स्कोर पर हैरिस दूसरा शिकार बने | इस समय भारत का स्कोर था 66/4 और ऐसा लग रहा था कि टीम 150 तक भी नहीं पहुँच पाएगी | फिर सबकी उम्मीदें भारत के मिडिल आर्डर जिसकी टूर्नामेंट से पहले बहुत चर्चा थी पर आकर टिक गई | ईशान और टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या |
मिडिल आर्डर ने किया खेल
दोनों इस मुश्किल वक्त में टीम के खेवनहार बने और थोड़ी धीमी शुरुआत के बाद प्रहार शुरू किया | दोनों के बीच 138 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई | किशन 82 और हार्दिक 87 रन बनाकर आउट हुए | जब हार्दिक आउट हुए तब भारत का स्कोर था 43.1 ओवर में 239/6 |
यानि जिस मिडिल आर्डर को लेकर तमाम शंका-आशंकाएँ थी उसने सबको धता बताते हुए एक अहम् मुकाबले में भारत की लाज रखी | भारत की पूरी टीम 48.4 ओवर में 266 रन बनाकर आउट हो गई |
ये भी पढ़ें: IPL 2024 Venue: क्या आईपीएल का 17वां सीजन होगा भारत के बाहर? जानें किन-किन देशों में हो सकता है आयोजन
भारत बनाम पाकिस्तान प्लेइंग 11
भारत – रोहित, विराट, गिल, ईशान, हार्दिक, जडेजा, श्रेयस, शार्दुल, बुमराह, कुलदीप, सिराज
पाकिस्तान – इफ़्तिख़ार, रिज़वान, बाबर, फखर, इमाम उल हक़, हैरिस, शाहीन, शादाब, सलमान,नवाज, नसीम