आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की शुरुआत मार्की सेट प्लेयर्स की नीलामी से हुई | इस केटेगरी में 10 खिलाड़ी थे जिसमें 4 भारतीय, 3 दक्षिण अफ़्रीकी और 3 ऑस्ट्रेलिया के थे | मार्की सेट प्लेयर्स में श्रेयस (Shreyas Iyer) अय्यर सबसे महंगे बिके,जिन्हें कोलकता KKR) ने 12. 25 करोड़ में ख़रीदा | श्रेयस को कोलकता के अगले कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है |
आईपीएल 2022 ऑक्शन में बिकने वाले मार्की सेट खिलाड़ी
कागिसो रबाडा – पंजाब, 9.25,
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) – पंजाब, 8.25
ट्रेंट बोल्ट – राजस्थान, 8 करोड़
पैट कमिंस – कोलकता,7.25
फॉफ डु प्लेसिस, बैंगलोर, 7 करोड़
क्विंटन डी कॉक, लखनऊ,6.75
वार्नर, (David Warner) दिल्ली – 6.25
मोहम्मद शमी, (Mohammed Shami) गुजरात,6.25
आश्विन (Ravichandran Ashwin) – 5 करोड़ – राजस्थान
ये भी पढ़ें : IPL 2022,Lucknow Super Giants: क्या लखनऊ ने KL Rahul को कप्तान बनाकर गलती की ?
IPL 2022 Auction: वो जिन्हें खरीदार नहीं मिला
उसके बाद 2 करोड़ बेस प्राइस के अन्य खिलाड़ियों की नीलामी हुई | वैसे तो हर खिलाड़ी नहीं बिक सकता लेकिन ऑक्शन (mega auction) के पहले दिन नहीं बिकने वाले नामों में सबसे बड़ा नाम सुरेश रैना का है | आईपीएल की शुरुआत से 2020 सीजन तक रनों का अम्बार लगाने वाले रैना ने कभी ये सोचा नहीं होगा कि वो नीलामी में अनसोल्ड रह जाएंगे | रैना के अलावा भी कई चौंकाने वाले नाम हैं जिन्हें खरीदने में किसी टीम ने रूचि नहीं दिखाई | स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा,मैथ्यू वेड, सेम बिलिंग्स,उमेश यादव,(Umesh Yadav) अमित मिश्रा (Amit Mishra),एडम ज़म्पा,इमरान ताहिर, मुजीब उर रहमान, आदिल रशीद |
नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों में आधे से अधिक स्पिनर हैं |
Also Read: TATA IPL 2022 Auction: Full Players List With Base Price PDF Download
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन VIVO IPL 2021 में कोलकता (KKR) टीम का हिस्सा थे और अभी शानदार फॉर्म में हैं, आईसीसी ऑल राउंडर्स खिलाड़ियों की रैंकिंग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी में भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई |ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पिछले सीजन ने दिल्ली (DC) के साथ उन्हें भी इस बार कोई खरीदार नहीं मिला |
वो जिन्हें जरुरत से ज्यादा मिला
इन न बिकने वाले खिलाड़ियों के निराशा भरे चेहरे के बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें उनकी उम्मीद से ज्यादा पैसा मिला |
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं जिन्हें 15.25 करोड़ में उनकी पुरानी टीम मुंबई ने ख़रीदा | अगर उनका पिछला आईपीएल और हालिया राष्ट्रीय टीम में प्रदर्शन देखें तो उस लिहाज से किशन की कीमत अधिकतम 10 करोड़ होती लेकिन इस खिलाड़ी पर मुंबई ने पैसों की बारिश कर दी |
श्रीलंकाई क्रिकेटर वनिंदू हसरंगा को बंगलौर ने 10.75 करोड़ में ख़रीदा | क्यों ख़रीदा पता नहीं लेकिन जरुरत से ज्यादा कीमत अदा की इसमें कोई शक नहीं | पिछले सीजन में पंजाब की लुटिया डुबोने वाले कुछेक खिलाड़ियों में वेस्ट इंडीज के निकोलस पूरन भी’थे जिन्हें कोच कुंबले ने इतने मौके दिए जितने कुंबले को राष्ट्रीय टीम में भी नहीं मिले होंगे | पूरन को हैदराबाद ने 10.75 करोड़ में ख़रीदा,जो इस खिलाड़ी के प्रदर्शन के हिसाब से दुगने से भी ज्यादा है |
उम्मीद से ज्यादा में बिकने वाले अन्य खिलाड़ियों में क्रुणाल पांड्या (Lucknow , 8.25 करोड़ ), अंबाती रायडू (CSK,6.75 करोड़) लॉकी फर्गुसन (Gujrat, 10 cr)