एक पुरानी कहावत है कि इस दुनिया में हर कोई उगते हुए सूर्य को प्रणाम करता है | प्रणाम तो ठीक है लेकिन जब कोई दूसरे का नाम लेकर अपने मतलब का काम करने लगे तो फिर समस्या होना लाजमी है | और ये दूसरा कोई और नहीं बल्कि टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) में भारत को बैडमिंटन की व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक दिलाने वाली मशहूर खिलाड़ी पीवी सिंधू हैं |
चर्चा है कि सिंधू देश की कई बड़ी कंपनियों पर मुकदमा दर्ज करा सकती है. इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक इसके पीछे इन कंपनियों द्वारा गलत तरीके से पीवी सिंधू के नाम का इस्तेमाल करना बताया जा रहा है | इन कंपनियों ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया है उसे मोमेंट मार्केटिंग कहा जाता है |
Also Read: Olympics 2021: India Medal Tally At Tokyo Olympics
मोमेंट मार्केटिंग का मतलब होता है किसी खास समय में जब कोई खिलाड़ी /सेलिब्रिटी चर्चा में हो तो कंपनी की ओर से बिना उनकी जानकारी के उनके नाम या फोटो का इस्तेमाल अपने ब्रांड के लिए करना | जिन कंपनियों ने ऐसा किया है वो हैं,प्रॉक्टर एंड गैम्बल,पान बहार,आदित्य बिड़ला ग्रुप और अपोलो हॉस्पिटल | इन पर आरोप है कि इन्होंने बिना सिंधू को जानकारी दिए उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल अपने मार्केटिंग लाभ के लिए किया |
कंपनियों ने फायदे के लिए किया अपने Logo का इस्तेमाल सिंधू के साथ
सिंधू के मामले में भी ऐसा ही हुआ है | जब पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल कर इतिहास रचा तो वो हर सोशल मीडिया से लेकर पारंपरिक मीडिया तक हर ओऱ सुर्खियों में छा गईं | एक तरफ सिंधू अपनी सफलता का जश्न मना रहीं थीं दूसरी तरफ ये कंपनिया अपने फायदे के लिए उनके नाम को भुना रही थी | अब पीवी सिंधू इन कंपनियों पर क़ानूनी कार्रवाई का मन बना लिया है | इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार अगर यह मुकदमा होता है तो पीवी इन कंपनियों से 5 करोड़ रुपए तक हर्जाने की मांग कर सकती हैं |
कई कंपनियां ऐसा करते आ रही हैं
पीवी सिंधू का यह मामला पहला नहीं है और न ही आखिरी जब कंपनियों ने गैरकानूनी तरीके से किसी के नाम का इस्तेमाल अपने फ़ायदे के लिए किया हो | इससे पहले भी बहुत सारी मशहूर हस्तियों के नाम का उपयोग अनाधृकित तरीके से किया गया है और कई मामले कोर्ट की दहलीज तक जा चुके हैं,तो कई कोर्ट के बाहर समझौता कर चुके हैं |
सिंधू की नेट वर्थ और ब्रांड्स इंडोर्समेंट
सिंधू के नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेट वर्थ करीब-75 -80 करोड़ है | अभी पीवी सिंधु करीब 13 से ज्यादा ब्रांड के लिए विज्ञापन करती हैं | ये हैं – फ्लिपकार्ट, नोकिया,जेबीएल, ब्रिजस्टोन, टायर्स,गैटोरेड, मूव, मिंत्रा स्टेफ्री,बैंक ऑफ बड़ौदा, गैटोरेड, पैनासोनिक, शामिल हैं |