Ind vs Pak Head-To-Head In Asia Cup. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें जब मैदान में होती हैं, तो इसके अपने ही खास मायने होते हैं। विश्व क्रिकेट की दो सबसे बड़ी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का तड़का ऐसा कुछ होता है, जिसका जायका लंबे समय तक याद रखा जाता है। इसी बीच एक बार फिर से इंडो-पाक के बीच गेंद और बल्ले से जंग होने जा रही है, जिसका फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।
भारत-पाक की जंग पर है हर किसी की नज़रें
एशियाई क्रिकेट टीमों की सबसे बड़ी टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup) में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं। यूएई में 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में इन दोनों ही चिर-विरोधी टीमों के बीच 28 अगस्त को भिड़ंत होगी।
पिछले साल खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले के बाद पहली बार ये दोनों ही टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी। करीब 10 महीनों के बाद इस महा मुकाबले पर हर किसी की नजरें हैं, तो साथ ही दोनों ही टीमें भी किसी तरह से अपने विरोधी टीम को मौका नहीं देना चाहेंगी।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM 2022: BCCI ने एक बार फिर किया गब्बर के साथ अन्याय, राहुल के फिट होते ही छीनी कप्तानी
एशिया कप में इंडो-पाक मुकाबलों में भारत का दबदबा
एशिया कप में भारत-पाक मैच की टक्कर काफी पुरानी है। एशिया कप के इतिहास की दो सबसे सफलतम टीम के बीच आपसी मुकाबले भी बहुत ही रोमांचक रहे हैं। अब तक के सफर की बात करें तो इंडिया-पाकिस्तान ने 1984 में खेले गए पहले एशिया कप से अब तक 14 बार लोहा लिया है। जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है।
भारतीय टीम ने इस दौरान पाक को 8 बार पटखनी दी है, वहीं केवल 5 मैचों में हार का सामना किया है। इसके अलावा 1997 में खेले गए एशिया कप में एक मैच बारिश के कारण बिना नतीजे का रहा।
आगे पढ़ें – भारत -पाक,हेड टू हेड