Asia Cup 2022 India Squad: मोहम्मद शमी का टी20 इंटरनेशनल का करियर खत्म! सेलेक्टर्स का साफ संदेश, वनडे-टेस्ट पर करें फोकस

Mohammed Shami

अपडेटेड – 10 अगस्त 2022

Asia Cup 2022 India Squad. एशिया कप का 15वां संस्करण इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 27 अगस्त से शुरू होने जा रही 6 एशियाई टीमों की सबसे बड़ी जंग के लिए पिछले ही दिनों पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद सोमवार को बीसीसीआई ने भी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की | इस स्क्वैड में वैसे तो कई नाम पहले से तय थे लेकिन शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज का पत्ता कटना क्रिकेट फैंस को चौंका गया |

एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

एशिया कप (Asia Cup) के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया | रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इस तरह है – रोहित,विराट (Virat Kohli) ,पंत,पंड्या,जडेजा, हुडा, के एल राहुल,सूर्यकुमार, कार्तिक,आश्विन,भुवी,चहल,अर्शदीप,आवेश, रवि बिश्नोई | श्रेयस अय्यर,दीपक चाहर और अक्षर पटेल को स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है | भारत के चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी खिलाड़ी को टी20 स्कीम से बाहर कर दिया है।

मोहम्मद शमी को नहीं मिली एशिया कप में जगह

ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में पिछले कई सालों से जबरदस्त योगदान देने वाले मोहम्मद शमी को सोमवार को टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने साफ संदेश दे दिया है कि वो अब टी20 की योजना में नहीं हैं। उन्हें वनडे और टेस्ट पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दे डाली है। शमी का नहीं चुना जाना तब और भी चौंकाता है जबकि बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से पहले ही बाहर हो गए थे |

ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: भारत-पाक क्रिकेट मुकाबलों में इन 3 कप्तानों का रहा है 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड

31 वर्षीय मोहम्मद शमी को सेलेक्टर्स ने साफ फरमान जारी कर दिया है कि अब वो टी20 फॉर्मेट में खेलने के बारे में ना सोचे और खुद को वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के लिए तरो-ताजा रखें। इस तरह से 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 विकेट लेने वाले शमी का टी20 में गेम ओवर माना जा सकता है।

सेलेक्टर्स का साफ संदेश, शमी अब नहीं हो रहे टी20 टीम में फिट

एक वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो भारतीय टीम के एक चयनकर्ता ने कहा, “शमी अब युवा नहीं रहे ऐसे में हम उन्हें टेस्ट के लिए तरोताजा रखना चाहते हैं। यही वजह है कि हम उनके नाम पर टी20आई में विचार नहीं कर रहे। हमने पिछले टी20 विश्व कप के बाद उनसे बात भी की थी, उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर, कि हम अब कैसे आगे बढ़ने वाले हैं। अब से वो हमारे टी20 प्लान का हिस्सा नहीं होंगे और हम सिर्फ युवाओं पर फोकस करेंगे।“

ये भी पढ़ें: ICC Men’s World Cup 2023: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, टीम लिस्ट , वेन्यू, क़्वालीफाइंग टीमें, फॉर्मेट,और ब्रॉडकास्टर

आपको बता दें कि भारत के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने अपना अंतिम टी20 मैच पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान खेला था। उसके बाद से वो इस फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। अब भारत के पास कई युवा तेज गेंदबाजों की फौज तैयार हो रही है, जिसमें हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान हैं। ऐसे में सेलेक्टर्स इन युवा गेंदबाजों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।

Read full article
Advertisement

Sports Ganga Editor

Sports Journalist

Sports Ganga Editor is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga Editor →
PreviousNext Story