Asia Cup 2022. इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ टीमों के बीच की प्रतिद्वंदिता बहुत ही खास और रोचक मानी जाती है। जिसमें विश्व क्रिकेट की दो सबसे पुराने चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त रोमांच रहा करता था, लेकिन पिछले कुछ दशकों से भारत और पाकिस्तान की टक्कर ने इनकी जगह ले ली है। इंडो-पाक मैच को लेकर फैंस का उत्साह देखते ही बनता है।
फैंस को भारत-पाक मैचों का है बेसब्री से इंतजार
पिछले करीब 1 दशक के भारत और पाकिस्तान के बीच किसी बड़े टूर्नामेंट में ही मुकाबला होता है। जहां ये दोनों ही चिर-विरोधी टीमें 1 या ज्यादा से ज्यादा 2 मैचों में आपस में टकराती हैं। लेकिन 15वें एशिया कप का तड़का फैंस के लिए तड़का कुछ ज्यादा ज़ायकेदार हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत में इस टीम का रहा है पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड
एशिया कप में इंडो-पाक के बीच हो सकती है 3 बार भिड़ंत
भारत-पाक के बीच होने वाली भिड़ंत में हमेशा ही रोमांच अपने चरम पर रहता है। इन दोनों ही पड़ोसी देशों के बीच क्रिकेट का मुकाबला किसी युद्ध से कम नहीं माना जाता है। ऐसे में इस बार के एशिया कप में एक या दो नहीं बल्कि 3-3 मैच इन दोनों ही टीमों के बीच खेले गए तो फैंस के लिए ये किसी लॉटरी से कम नहीं रहने वाला है।
यूएई में 27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच 28 अगस्त को एक मुकाबला तो तय हो चुका है, इसके अलावा 2 बार और ये दोनों टीमें मैदान में एक-दूसरे से लोहा लेती हुई नज़र आ सकती हैं।
समझें कैसे ये दोनों टीमें आमने-सामने हो सकती है 3 बार
अब हम आपको बताते हैं किस तरह से इन दोनों ही टीमों के बीच 3 मुकाबलें खेले जा सकते हैं। सबसे पहले तो भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप दौर में एक मैच खेला जाना निश्चित है। इसके बाद टूर्नामेंट के शेड्यूल को देखते हुए कुछ ऐसे समीकरण बन रहे हैं, जहां ये दोनों ही टीमें 2 बार फिर से आपस में भिड़ती हुई दिख सकती है।
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें ग्रुप-ए का हिस्सा हैं। ऐसे में शेड्यूल के हिसाब से सुपर-4 के चरण में ग्रुप-ए की पहली और दूसरी टीम के बीच 4 सितंबर को मैच प्रस्तावित है। यहां कोई चमत्कार नहीं हुआ तो इस ग्रुप से पहली और दूसरी टीम ये दोनों ही रहने वाली हैं, ऐसे में ये मुकाबला भी कंफर्म नज़र आ रहा है।
इसके बाद टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों की ओर गौर करें तो सबसे ज्यादा मजबूत टीम इंडिया नज़र आ रही है, इसके बाद दूसरी फेवरेट और मजबूत टीम के रूप में पाकिस्तान को माना जा सकता है। इस स्थिति में ये दोनों ही टीमें सुपर-4 की दो टॉप की टीमें बन सकती है। ऐसा होने पर 11 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल मैच में एक बार फिर से भारत-पाक राइवलरी देखने को मिल सकती है।