Asia Cup 2022 Teams Squad: एशिया कप 2022 में शामिल सभी टीमों का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

T20 WC 2022 Teeam India

अपडेटेड – 8 अगस्त 2022

Asia Cup 2022 Teams Squad. वर्ष 2022 के अब कुछ आखिरी महीनें टी20 के लिहाज से बहुत ही खास होने जा रहे हैं। एक के बाद एक बड़े टूर्नामेंट्स फैंस को जबरदस्त जायका परोसने के लिए तैयार हैं, जिसमें टी20 विश्व कप से पहले एशियाई टीमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एशिया कप में आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला होगा |

27 अगस्त से 11 सितंबर 2022 तक खेला जाएगा 15वां एशिया कप

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2022 के आयोजन पर पूरी तरह से मुहर लगा दी है। श्रीलंका में मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक हालात को देखते हुए 15वां संस्करण श्रीलंका की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा, हालांकि इसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ही करेगा।

27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में 6 टीमें शिरकत करने जा रही हैं, जिसका ख़िताबी मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान, मेजबान श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों के नाम पहले से ही तय हो चुके हैं। तो वहीं छठी टीम का फैसला क्वालिफायर राउंड (कुवैत, हांगकांग, यूएई, सिंगापुर) की विनिंग टीम के रूप में होगा।

सभी टीमों की प्रेडिक्टेड स्क्वॉड पर एक नजर

एशिया कप का आयोजन 2018 के बाद होने जा रहा है। इस बार भी डिफेंडिंग चैंपियन भारत हॉट फेवरेट माना जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरू होने की तारीख सामने आने के बाद अब सभी टीमें कुछ ही दिनों में अपनी स्क्वॉड चुनने का सिलसिला शुरू कर देंगे, लेकिन इससे पहले ही आपको बताते हैं सभी टीमों का 18 सदस्यीय प्रेडिक्टेड स्क्वॉड…

टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

रोहित शर्मा Rohit Sharma (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) , सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

पाकिस्तान स्क्वॉड

बाबर आजम Babar Azam (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (wk), आसिफ अली, फख़र ज़मान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान(vc), मोहम्मद नवाज़, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस राउफ, नसीम शाह,उस्मान कादिर, शाहनवाज़ दहानी.

श्रीलंका का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

दासुन शनाका (कप्तान), कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, पाथुम निसंका, महीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा, चरिथ असालंका, वानिन्दु हसरंगा, दानुष्का गुनाथिलका, निवानिन्दु फर्नान्डो, प्रवीण जयविक्रमा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू मादुशानाका, कुशल रजिथा, महीश तीक्षणा, नुवान थुसारा, लक्षन संदाकन

बांग्लादेश का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

महमुदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, लिटन दास, मुशफीकुर रहीम, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नईम, नुरूल हसन, नसीम अहमद, मोहम्मद सैफुद्दिन, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन, मुस्तफीजुर रहमान, शामिम हुसैन, रूबेल हसन, शौरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, नजमुल हुसैन शांतो

अफगानिस्तान का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज़, करीम जनत, हजरतुल्लाह ज़ज़ई, गुलबदिन नईब, उस्मान गनी, नवीन उल हक, हमीद हसन, शराफुद्दीन अशरफ, नजीबुद्दीन जादरान, दौलत जादरान, शहमतुल्लाह शाहीदी, मोहम्मद शहजाद, काईस अहमद, अफजर ज़ज़ई, फज़ल हक फारूकी, मुजीब उर रहमान,

नोट- एशिया कप 2022 की छठी टीम का नाम क्वालीफायर राउंड में शामिल कुवैत, सिंगापुर, हांगकांग और यूएई में से तय होगा।

Read full article
Advertisement

Sports Ganga Editor

Sports Journalist

Sports Ganga Editor is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga Editor →
PreviousNext Story