CPL 2023: 17 अगस्त से बजेगा कैरेबियन प्रीमियर लीग का बिगुल, जानिए पूरा शेड्यूल, समय, वेन्यू, सभी टीमों का स्क्वॉड, और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

CPL 2023

CPL 2023 Schedule, Teams, Squads, Live Streaming: वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट का क्रेज ही कुछ खास है, जहां इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की जबरदस्त लोकप्रियता के साथ ही वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग का भी जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। टी20 फॉर्मेट के सबसे स्पेशलिस्ट क्रिकेटर्स में शुमार वेस्टइंडीज के इस लीग में कईं बड़े सितारें खेलते हुए नजर आते हैं। जिसका 11वां संस्करण भारतीय समय के हिसाब से 17 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।

17 अगस्त से हो रहा है कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 11वें सीजन का आगाज

कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के इस बार के सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 16 अगस्त से शुरू हो रहे इस लीग का फाइनल मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाएगा। 6 टीमों के बीच होने वाले इस टी20 लीग में रोमांच अपने चरम पर रहेगा। जहां जमकर चौको-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी तो उड़ते हुए विकेट इस रोमांच में चार चांद लगा देंगे।

आपको हम इस आर्टिकल में कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस सत्र को लेकर हर जानकारी देने जा रहे हैं, जो आप जानना चाहते हैं। जिसमें देखते हैं देखे Full Schedule और सभी टीमों Squads और जानते हैं कहां और कब देख सकते हैं मैच…

ये भी पढ़े- Asia Cup 2023 Schedule: जानें एशिया कप का आगाज कब, कहाँ होगा, मैचों का प्रसारण और भारतीय समय

CPL 2023 का पूरा शेड्यूल

दिनांकमैचवेन्यूटाइम
16 अगस्तसेंट लूशिया किंग्स  vs जमैका तल्लावहाजडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड सेंट लूशिया7:00 PM
17 अगस्तसेंट लूशिया किंग्स  vs बारबाडोस रॉयल्सडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड सेंट लूशिया7:00 PM
19 अगस्तत्रिनबागो नाइट राइडर्स vs सेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रिओट्सडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड सेंट लूशिया10:00 AM
19 अगस्तसेंट लूशिया किंग्स  vs गयाना अमेजन वॉरियर्सडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड सेंट लूशिया7:00 PM
20 अगस्तजमैका तल्लावहाज vs बारबाडोस रॉयल्सडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड सेंट लूशिया10:00 AM
20 अगस्तसेंट लूशिया किंग्स vs सेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रिओट्सडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड सेंट लूशिया7:00 PM
23 अगस्तसेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रिओट्स vs जमैका तल्लावहाजवार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्लेक्स, सेंट किट्स7:00 PM
24 अगस्तसेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रिओट्स vs गयाना अमेजन वॉरियर्सवार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्लेक्स7:00 PM
26 अगस्तसेंट लूशिया किंग्स vs त्रिनबागो नाइट राइडर्सवार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्लेक्स10:00 AM
26 अगस्तसेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रिओट्स vs बारबाडोर रॉयल्सवार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्लेक्स7:00 PM
27 अगस्तजमैका तल्लावहाज vs गयाना अमेजन वॉरियर्सवार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्लेक्स10:00 AM
27 अगस्तसेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रिओट्स vs सेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रिओट्सवार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्लेक्स7:00 PM
30 अगस्तबारबाडोस रॉयल्स vs त्रिनबागो नाइट राइडर्सकेनिंगटन ओवल बारबाडोस7:00 PM
31 अगस्तबारबाडोस रॉयल्स vs जमैका तल्लावहाजकेनिंगटन ओवल बारबाडोस7:00 PM
2 सितंबरगयाना अमेजन वॉरियर्स vs जमैका तल्लावहाजकेनिंगटन ओवल बारबाडोस10:00 AM
2 सितंबरबारबाडोस रॉयल्स vs सेंट लूशिया किंग्सकेनिंगटन ओवल बारबाडोस8:00 PM
3 सितंबरजमैका तल्लावहाज vs त्रिनबागो नाइट राइडर्सकेनिंगटन ओवल बारबाडोस10:00 AM
3 सितंबरबारबाडोस रॉयल्स vs सेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रिओट्सकेनिंगटन ओवल बारबाडोस8:00 PM
5 सितंबरत्रिनबागो नाइट राइडर्स vs बारबाडोस रॉयल्सक्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद7:00 PM
6 सितंबरत्रिनबागो नाइट राइडर्स vs गयाना अमेजन वॉरियर्सक्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद7:00 PM
9 सितंबरसेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रिओट्स vs सेंट लूशिया किंग्सक्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद10:00 AM
9 सितंबरत्रिनबागो नाइट राइडर्स vs जमैका तल्लावहाजक्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद8:00 PM
10 सितंबरबारबाडोस रॉयल्स vs गयाना अमेजन वॉरियर्सक्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद10:00 AM
10 सितंबरत्रिनबागो नाइट राइडर्स vs सेंट लूशिया किंग्सक्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद8:00 PM
13 सितंबरगयाना अमेजन वॉरियर्स vs सेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रिओट्सप्रोविंडेस क्रिकेट स्टेडियम, गयाना7:00 PM
14 सितंबरगयाना अमेजन वॉरियर्स vs सेंट लूशियाप्रोविंडेस क्रिकेट स्टेडियम, गयाना7:00 PM
16 सितंबरजमैका तल्लावहाज vs सेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रिओट्सप्रोविंडेस क्रिकेट स्टेडियम, गयाना10:00 AM
16 सितंबरगयाना अमेजन वॉरियर्स vs त्रिनबागो राइडर्सप्रोविंडेस क्रिकेट स्टेडियम, गयाना7:00 PM
17 सितंबरजमैका तल्लावहाज vs सेंट लूशिया किंग्सप्रोविंडेस क्रिकेट स्टेडियम, गयाना10:00 AM
17 सितंबरगयाना अमेजन वॉरियर्स vs बारबाडोस रॉयल्सप्रोविंडेस क्रिकेट स्टेडियम, गयाना7:00 PM
19 सितंबरएलिमिनेटर – तीसरा स्थान vs चौथा स्थानप्रोविंडेस क्रिकेट स्टेडियम, गयाना7:00 PM
19 सितंबरक्वालिफायर-1 – पहला स्थान vs दूसरा स्थानप्रोविंडेस क्रिकेट स्टेडियम, गयाना7:00 PM
22 सितंबरक्वालिफायर-2 – विनर एलिमिनेटर  vs लूसर क्वालिफायर-1प्रोविंडेस क्रिकेट स्टेडियम, गयाना7:00 PM
24 सितंबरफाइनल– विनर क्वालिफायर-1 vs विनर क्वालिफायर-2प्रोविंडेस क्रिकेट स्टेडियम, गयाना7:00 PM

नोट – भारतीय समयानुसार मैच 4. 30 बजे सुबह शुरू होंगे यानि 17 अगस्त से

CPL 2023 सभी टीमों का Squad

बारबाडोस रॉयल्स

जेसन होल्डर, डेविड मिलर, डेवोन थॉमस, रहकीम कॉर्नवाल, काइल मेयर्स, ओशाने थॉमस, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ बिशप, हेडन वॉल्श, नईम यंग, ओबेद मैककॉय, मुजीब उर रहमान, आजम खान, क्विंटन डी कॉक, कॉर्बिन बॉश, टेडी बिशप, रेमन सिमंड्स

त्रिनबागो नाइट राइडर्स

कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, कॉलिन मुनरो, खारी पियरे, एंडरसन फिलिप, टेरेंस हिंड्स, अली खान, सीकुगे प्रसन्ना, निकोलस पूरन, टियोन वेबस्टर, अकील होसेन, जेडन सील्स, आंद्रे रसेल, टिम सीफर्ट, लियोनार्डो जूलियन, शेरोन लुईस, महेश थीक्षाना

गयाना अमेजन वारियर्स

तबरेज़ शम्सी, वीरासैमी पेरमॉल, रोन्सफोर्ड बीटन, शिमरोन हेटमायर, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, शाई होप, ओडियन स्मिथ, चंद्रपॉल हेमराज, इमरान ताहिर, कॉलिन इंग्राम, गुडाकेश मोती, जर्मेन ब्लैकवुड, मैथ्यू नंदू, जूनियर सिंक्लेयर, पॉल स्टर्लिंग, हेनरिक क्लासेन

जमैका तल्लावहाज

रोवमैन पॉवेल, फैबियन एलन, रेमन रीफ़र, अमीर जांगू, शमर स्प्रिंगर, क्रिस ग्रीन, इमाद वसीम, ब्रैंडन किंग, मिगेल प्रिटोरियस, शमर ब्रूक्स, केनर लुईस, मोहम्मद अमीर, जोशुआ जेम्स, किर्क मैकेंजी, जेमी हॉविंटन मर्चेंट, निकोलसन गॉर्डन

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिअट्स

एविन लुईस, डैरेन ब्रावो, आंद्रे फ्लेचर, जॉन-रस जग्गेसर, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शेरफेन रदरफोर्ड, जोशुआ डा सिल्वा, ड्वेन ब्रावो, वानिंदु हसरंगा, ड्वेन प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, इज़हार उलहक नवीद, केसी कार्टी, केल्विन पिटमैन, जेडन कारमाइकल

सेंट लूशिया किंग्स

केसरिक विलियम्स, मार्क डेयाल, अल्जारी जोसेफ, जीवोर रॉयल, जॉनसन चार्ल्स, प्रेस्टन मैकस्वीन, स्कॉट कुगलेइजन, रोस्टन चेज़, फाफ डु प्लेसिस, टिम डेविड, डेविड विसे, मैथ्यू फोर्ड, लेरॉय लुग, लैरी एडवर्ड्स, एकीम ऑगस्टे, रिवाल्डो क्लार्क

लाइव स्ट्रीमिंग

कैरेबियन प्रीमियर लीग के मैच भारतीय समयानुसार अलग-अलग समय पर शुरू होंगे। इसका भारत में लाइव टेलिकास्ट की बात करें तो आप इसे Fanecode पर लुत्फ उठा सकते हैं। इसमें कुल 34 मैच खेले जाने हैं, जिसमें आईपीएल की तरह ही 3 प्लेऑफ मैच के साथ ही फाइनल मैच खेला जाएगा।

Read full article
Advertisement

Kalpesh Kalal

Sports Journalist

Kalpesh Kalal is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Kalpesh Kalal →
PreviousNext Story