ICC World Cup 2023 Qualification Scenario: अफगानिस्तान से उलटफेर के शिकार बने इंग्लैंड और पाकिस्तान अब कैसे कर सकते हैं सेमीफाइनल में प्रवेश? जानें पूरा समीकरण

ICC World Cup 2023

ICC World Cup 2023 Qualification Scenario: भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन अब तक तो उलटफेर वाला साबित हो रहा है। जहां अब तक के 20 दिन के सफर में एक से बढ़कर एक सनसनीखेज परिणाम देखने को मिले हैं। रविवार को इस वर्ल्ड कप में एक मजबूत दावेदार मानी जा रही पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने धूल चटा दी। इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के पिछले 9 दिन में 10 मैचों में तीसरा बड़ा उथल-पुछल हुआ है, जिसके बाद अब सेमीफाइनल की रेस काफी दिलचस्प हो गई है।

इंग्लैंड और पाकिस्तान की टॉप-4 की राह हुई मुश्किल

वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में सनसनी बन चुकी अफगानिस्तान की टीम ने 2 बड़ी टीमों को झटका दिया है, जिन्होंने पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर कभी ना भुलने वाला घाव दिया है, तो अब 1992 की चैंपियन पाकिस्तान को परास्त किया है। जिसके बाद इन दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में प्रवेश करने का गणित पूरी तरह से खराब कर दिया है। ऐसे में अब पाकिस्तान और इंग्लैंड को अफगान टीम से मिले सेटबैक के बाद टॉप-5 में पहुंचनें के कितने आसार हैं, इस बारे में जानना बहुत ही जरूरी बन जाता है।

ये भी पढ़े- ICC World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने मौका मिलते ही कर दिया कमाल, वर्ल्ड कप में भारत के लिए रचा इतिहास

अब कैसे करेंगे सेमीफाइनल में प्रवेश, समझें पूरा गणित

पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों के लिए अब तक ये वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है, जहां इन दोनो ही टीमों को कुछ चौंकानें वाली हार मिली है। जिसके बाद उनके सेमीफाइनल में पहुंचनें की संभावना को भी बड़ा झटका लगा है। लेकिन अभी भी पाकिस्तान और इंग्लैंड टॉप-4 की रेस से पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे अभी भी ये दोनों टीमें कर सकती हैं सेमीफाइनल में एन्ट्री, समझते हैं पूरा समीकरण…

पाकिस्तान कैसे कर सकता है सेमीफाइनल में एन्ट्री

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थी। जहां बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का अनुमान लगाया था, लेकिन अब तक बाबर सेना का जैसा प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए तो उनकी उम्मीदें काफी कम हो गई हैं। पाकिस्तान को 5 मैचों में 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जहां उन्हें भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने हार का दंश दिया है। है। वहीं वो अपने पहले दो मैचों में श्रीलंका और नीदरलैंड जैसी कमजोर को हरा सके।

5 मैचों में 2 जीत से 4 अंक लेकर पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर मौजूद पाकिस्तान को अब अंतिम-4 में प्रवेश करने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी। पाक टीम को आने वाले मैचों में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से खेलना है। उन्हें अपने इन चारों ही मैचों में जीत हासिल करनी होगी। साथ ही ये भी दुआ करनी होगी कि टॉप-4 की 4 में से 3 टीमें ही 14 अंक तक पहुंचें, ऐसे में वो 12 अंक लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी उन्हें अपनी नेट रनरेट में सुधार करना होगा। तभी उनकी बात बन सकती है।

इंग्लिश टीम का टॉप-4 के कितने हैं आसार

अपने खेल से पिछले कुछ सालों में बाकी टीमों में खौफ पैदा करने वाली इंग्लैंड को इस वर्ल्ड में काफी बड़ा झटका लगा है। पिछले वर्ल्ड कप की चैंपियन इंग्लैंड के लिए ये टूर्नामेंट कड़वी यादों से कम नहीं रहा है, जहां उन्हें अपने अब तक के 4 मैचों में 3 हार मिली हैं। जिसमें न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ने मात दी है, वो अब तक केवल बांग्लादेश से ही जीत सके हैं और पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर हैं।

इंग्लैंड के लिए यहां से सेमीफाइनल तक का सफर तय करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है। क्योंकि उन्हें अब ना केवल अपने बचे सभी पांचों मैचों में जीत हासिल करनी है, बल्कि नेट रनरेट को भी ध्यान में रखते हुए बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करनी है। इंग्लैंड को अब ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड से खेलना है। जिसमें से भारत और ऑस्ट्रेलिया से होने वाले मैच आसान नहीं होंगे।

अगर वो सभी मैच जीत लेती है, तो उनके 12 अंक हो सकते हैं। लेकिन साथ ही दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा और जहां 4 में से कम से कम 3 टीमें ही 14 अंक तक पहुंचें, तभी उनकी उम्मीदें बंध पाएंगी।

Read full article
Advertisement

Kalpesh Kalal

Sports Journalist

Kalpesh Kalal is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Kalpesh Kalal →
PreviousNext Story