ICC Men’s World Cup 2023: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, टीम लिस्ट , वेन्यू, क़्वालीफाइंग टीमें, फॉर्मेट,और ब्रॉडकास्टर

ICC Men's World Cup 2023

ICC Men’s World Cup 2023. खेल जगत में भले ही फुटबॉल लोकप्रियता में सबसे आगे है, लेकिन क्रिकेट के खेल का भी ग्राफ लगातार ऊंचा होता जा रहा है। क्रिकेट के खेल में कई अलग-अलग टूर्नामेंट्स होते हैं, जिनका अपना ही रोमांच है। आईसीसी के इन टूर्नामेंट्स में सबसे बड़ा और खास टूर्नामेंट आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप को माना जाता है। 2023 में इसका आयोजन भारत की मेजबानी में होने जा रहा है,जो अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा।

भारत की मेजबानी में होने जा रहा है आईसीसी वनडे विश्व कप 2023

2019 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट की मेजबानी में हुए वनडे विश्व कप के बाद भारत में अगले साल 13वां एडिशन होने जा रहा है। ये पहली बार होगा जब भारत अकेले ही किसी आईसीसी वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा, क्योंकि इससे पहले भारत कुछ विश्व कप में मेजबान जरूर चुका है, लेकिन पाकिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश के साथ सह मेजबानी की है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022 Teams Squad: एशिया कप 2022 में शामिल सभी टीमों का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 लीग-2 की 17 जुलाई 2022 तक के मैचों की रैंकिंग पर एक नजर

टीमेंमैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंटनेट रनरेट
ओमान36211311440.039
स्कॉटलैंड2416602340.473
यूएई2212811260.214
यूएसए2411121023-0.050
नामीबिया189900180.103
नेपाल2081110170.047
पापुआ न्यू गिनी20119002-0.856

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 शेड्यूल, वेन्यू, टाइम टेबल, टीम इंडिया स्क्वॉड, और विनर्स लिस्ट, जानें सब कुछ एक नजर में

आगे पढ़ें

 आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 का शेड्यूल

इवेंटमेजबानमैच की तारीखभाग लेने वाली टीमें
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2नामीबियाटीबीसीनामीबिया, पीएनजी, यूएसए
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2पापुआ न्यू गिनी22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022पीएनजी, यूएई, नेपाल
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2ओमान22 नवंबर से 2 दिसंबर 2022ओमान, स्कॉटलैंड, पीएनजी
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2नेपालफरवरी 2023नेपाल, नामीबिया, स्कॉटलैंड
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2यूएईफरवरी 2023यूएई, पीएनजी, नेपाल
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग चैलेंज-Aकनाडा15-28 अगस्त 2021कनाडा, डेनमार्क, मलेशिया, कतर, सिंगापुर, वानुअतु आइलैंड
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग चैलेंज-B
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग चैलेंज-B              
  युगांडा1-14 सितंबर 2021   फरवरी 2022            बरमूडा, हांगकांग, इटली, जर्सी, केन्या, युगांडा  बरमूडा, हांगकांग, इटली, न्यू जर्सी, केन्या, युगांडा
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग चैलेंज-A मलेशियासितंबर 2022कनाडा, डेनमार्क, मलेशिया, कतर, सिंगापुर, वानुअतु आइलैंड
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप- सुपर लीगअलग-अलग स्थानों परजुलाई 2020 से मार्च 2023अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर- प्ले ऑफस्थान तय नहीं चैलेंज लीग के ए और बी चरण से 2-2 टीमें
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायरजिम्बाब्वे18 जून से 9 जुलाई 2023विश्व कप सुपर लीग से टॉप-5 टीमें, आईसीसी मेंस प्लेऑफ से 5 टीमें
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023भारत26 अक्टूबर से नवंबर 2023भारत(मेजबान टीम होने के कारण), आईसीसी मेंस सुपर वनडे लीग की टॉप-8 टीम, क्वालिफायर राउंड की 2 मुख्य टीमें

ये भी पढ़ें: Top 5 IPL Finals: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे रोमांचक और दिलचस्प फाइनल मुकाबले

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वेन्यू

आईसीसी के इस महाकुंभ का 13वां एडिशन भारत की मेजबानी में होने जा रहा है। भारत में मुख्य टूर्नामेंट के सभी मैच कुल 13 स्टेडियम में खेले जाएंगे। तो देखते हैं भारत के किन-किन स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मैच

1.वानखड़े स्टेडियम- मुंबई

2. ईडन गार्डन स्टेडियम- कोलकाता

3. अरूण जेटली स्टेडियम- दिल्ली

4. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम- बैंगलोर

5. एमए चिदंबरम स्टेडियम- चेन्नई

6.सरदार पटेल स्टेडियम- अहमदाबाद

7.पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम- मोहाली

8. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम- हैदराबाद

9.विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम- नागपुर

10. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम- पुणे

11.ग्रीन पार्क स्टेडियम- कानपुर

12.सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम- राजकोट

13 गांधी स्टेडियम- गुवाहाटी

आगे पढ़ें

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पूरा फॉर्मेट

क्रिकेट के इस सबसे बड़े इवेंट में इस बार 2019 की तरह ही 10 टीमें शामिल होने जा रही है। इनमें से वनडे सुपर लीग की टॉप-8 टीमें सीधे तौर पर शामिल होंगी। जिसमें से भारत का नाम तय हैं, क्योंकि वो इस बार मेजबानी करने जा रहा है। तो वहीं बची हुई 2 टीमें क्वालिफायर राउंड के तहत अपनी जगह को निश्चित करेंगी।

क्वालिफाई करने के लिए 8 टॉप टीमों के बाद अंतिम बची 2 टीमों को कई चरण से गुजरना होगा। जिसके लिए आईसीसी के द्वारा 4 चरण निर्धारित किए गए हैं। जिसकी शुरुआत मार्च 2021 से आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप लीग-2 के मैच के साथ हुई। ये पहला चरण 2023 में फरवरी तक होगा।

इस कड़ी में दूसरा चरण आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग है। इस राउंड को पार करने के बाद टीमों के बीच क्वालिफायर राउंड का मुख्य टूर्नामेंट खेला जाएगा। और आखिर में भारत में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जो चौथा और अंतिम चरण होगा।

क्वालिफायर राउंड के लीग-2 में कुल 14 वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसमें एसोसिएट टीमों के बीच कुल 96 मैच होंगे। इसके बाद फरवरी 2023 में 2 बची हुई वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा।

इसमें मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए और मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग बी के तहत मैचों में ओमान की टीम अब तक अंक तालिका में सबसे ऊपर है। 17 जुलाई 2022 तक ताजा रैंकिंग में ओमान, स्कॉटलैंड और यूएई की टीमें टॉप-3 में बनी हुई हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप में अब तक की विजेता टीमें

साल 1975 से आईसीसी मेंस वनडे विश्व कप का आगाज हुआ। इसके बाद से ये टूर्नामेंट लगातार खेला जा रहा है, जो अब तक 12 बार खेला जा चुका है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक 5 बार चैंपियन बना है। वहीं वेस्टइंडीज और भारत ने 2-2 बार कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड ने एक-एक बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। देखते हैं अब तक की विजेता और उपविजेता टीमों के साथ ही फाइनल मैच का परिणाम

वर्षमेजबानविजेताउपविजेता 
1975इंग्लैंड और वेल्सवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज की 17 रनों से जीत
1979इंग्लैंड और वेल्सवेस्टइंडीजइंग्लैंडवेस्टइंडीज की 92 रनों से जीत
1983इंग्लैंड और वेल्सभारतवेस्टइंडीजभारत की 43 रनों से जीत
1987भारत और पाकिस्तानऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया 7 रन से जीता
1992ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडपाकिस्तानइंग्लैंडपाकिस्तान 22 रन से जीता
1996भारत और पाकिस्तानश्रीलंकाऑस्ट्रेलियाश्रीलंका 7 विकेट से विजेता
1999इंग्लैंड और वेल्सऑस्ट्रेलियापाकिस्तानऑस्ट्रेलिया की 8 विकेट से जीत
2003द.अफ्रीका, जिम्बाब्वे, केन्याऑस्ट्रेलियाभारतऑस्ट्रेलिया 125 रन से जीता
2007वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाश्रीलंकाऑस्ट्रेलिया की 53 रन से जीत
2011भारत, श्रीलंका, बांग्लादेशभारतश्रीलंकाभारत की 6 विकेट से जीत
2015ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता
2019इंग्लैंड और वेल्सइंग्लैंडन्यूजीलैंडमैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद इंग्लैंड की बाउन्ड्री गणना के आधार पर जीत

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की प्रेडिक्शन

वैसे तो इतने बड़े टूर्नामेंट में किसी तरह का पूर्वानुमान लगाना बहुत ही मुश्किल होता है। क्योंकि यहां बड़े स्तर पर भाग लेने वाली प्रत्येक टीम ख़िताब को जीतने के लिए अपना सबकुछ लगा देती हैं। पिछले विश्व कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को किसी ने ख़िताबी दावेदार तो नहीं माना था, लेकिन इन दोनों ही टीमों ने फाइनल मैच खेला।

इस बार प्रेडिक्शन की बात करें तो मेजबान होने के नाते भारतीय क्रिकेट टीम का दावा सबसे मजबूत दिख रहा है। भारत को प्रबल दावेदार मानने के अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को भी दूसरी सबसे बड़ी फेवरेट टीमों में बराबरी पर रखा जा सकता है। वहीं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को भी कमतर नहीं माना जा सकता है।

स्टार इंडिया बन सकता है ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर

भारत में पिछले कई साल से स्टार इंडिया ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर बना हुआ है। भारत में होने वाले मैच स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर प्रसारित होते हैं। माना जा रहा है कि इस बार का विश्व कप के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार इंडिया को ही दिए जा सकते हैं। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर पूरा आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रसारण हो सकता है।

Read full article
Advertisement

Sports Ganga Editor

Sports Journalist

Sports Ganga Editor is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga Editor →
PreviousNext Story