Legends League Cricket 2022: क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज एक बार फिर से होंगे मैदान में, लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2 का पूरा शेड्यूल, वेन्यू,स्क्वॉड और ब्रॉडकास्टर

Legends League Cricket

Legends League Cricket 2. क्रिकेट इतिहास में एक से एक महान खिलाड़ी हुए हैं। इनमें से जिन दिग्गज क्रिकेटरों ने पिछले कुछ सालों में अपने करियर को अलविदा कह दिया वो अब एक बार फिर से मैदान में उतरने जा रहे हैं। फैंस के लिए एक बार फिर से अपने पूर्व सुपर हीरोज को देखने का मौका मिलगा। क्योंकि क्रिकेट जगत के कई बड़े और नामचीन क्रिकेटर्स एक बार फिर से मैदान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2 में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत में इस टीम का रहा है पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड

संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स एक फिर से दिखेंगे मैदान में

रिटायरमेंट ले चुके क्रिकेटर्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन इसी साल की शुरुआत में हुआ था, जिसका दूसरा एडिशन शुरू होने जा रहा है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन-2 की शुरुआत अगले महीनें से होने जा रही है, जिसमें देश-विदेश के 10 देशों के कुल 110 से ज्यादा पूर्व क्रिकेटर्स शामिल होंगे।

भारत के पूर्व मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री की देखरेख में शुरू हुई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स की ये लीग इस बार बहुत ही खास होने जा रहा है। जहां इस लीग में टीमों की संख्या बढ़ने के साथ ही मैचों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। इतना ही नहीं सभी मैच भारत में आयोजित होंगे।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 शेड्यूल, वेन्यू, टाइम टेबल, टीम इंडिया स्क्वॉड, और विनर्स लिस्ट, जानें सब कुछ एक नजर में

17 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा लीजेड्स क्रिकेट लीग-2

इसी साल जनवरी में ओमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला सीजन खेला गया था। जिसमें 3 टीमें शामिल की गई थी। लेकिन सितंबर-अक्टूबर में होने वाले दूसरे संस्करण में 4 टीमों के बीच कुल 15 मैचों तक जंग चलेगी। इन 4 अलग-अलग टीमों की फ्रेंचाइजी का ऐलान कुछ ही दिनों में तय हो जाएगा।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले सत्र में इंडिया महाराजा, एशिया लॉयंस और वर्ल्ड जॉयंट्स की टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनके बीच कुल 7 मैच खेले गए थे, लेकिन इस बार इसे और भी ज्यादा वैराइटी देने की कोशिश की है, क्योंकि इस बार भारत के 6 अलग-अलग शहरों में कुल 15 मैचों का आयोजन किया जाएगा। ये मैच जोधपुर, लखनऊ, राजकोट, दिल्ली, कटक और कोलकाता में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 शेड्यूल, टीम लिस्ट, वेन्यू, टाइम टेबल, और टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

लीजेंड्स लीग की शुरुआत से ठीक पहले होगा स्पेशल मैच, दादा दिखेंगे मैदान में

विश्व क्रिकेट के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट्स के ठीक एक दिन पहले यानी 16 सितंबर को भारत की 75वें स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के मौके पर एक खास मैच का आयोजन किया जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जॉयंट्स के बीच मैत्री मैच खेला जाएगा।

जहां इंडिया महाराजा की कप्तानी बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष और भारत के पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली करने जा रहे हैं, वहीं वर्ल्ड जॉयंट्स की कमान इसी साल संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के विश्व चैंपियन कप्तान ओएन मोर्गन करेंगे। इंडिया महाराजा में वीरेन्द्र सहवाग, इरफान पठान, हरभजन सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं, तो वर्ल्ड जॉयंट्स में भी जैक कालिस, डेल स्टेन, मुथैया मुरलीधरन जैसे महान खिलाड़ी खेलेंगे।

हर्षल गिब्स पर लगी रोक, शेन वॉटसन को मिली जगह

इस मैच के लिए वर्ल्ड जॉयंट्स की टीम में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्षल गिब्स को शामिल किया गया था, लेकिन पाकिस्तान की कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने के चलते फैंस ने बीसीसीआई को जमकर ट्रोल किया था, जिसके बाद गिब्स को इस मैच से रोक दिया गया है, और उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन को शामिल किया गया है।

इस लीग के पहले एडिशन में पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स ने एशिया लॉयंस की टीम का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन इस बार टूर्नामेंट्स के भारत में आयोजित होने के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अनुमति मिलेगी या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देती है या रोक लगाती है।

दोनों ही टीमों का फुल स्क्वॉड

इंडिया महाराजा- सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह , जोगिंदर शर्मा

वर्ल्ड जाएंट्स- ओएन मॉर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, शेन वॉटसन, जैक कालिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली , केविन ओ’ब्रायन, दिनेश रामदीन

इस चैनल पर ले सकेंगे मैचों का लुत्फ

जहां तक लीजेंड्स क्रिकेट लीग सीजन 2 के मैचों के प्रसारण की बात करें तो ये मैच सोनी टेन पर देख सकेंगे। इस टूर्नामेंट का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स सोनी टीवी के पास हैं। साथ ही मोबाइल पर डिलिटल एप SONY LIV पर भी मैचों का मज़ा उठाया जा सकता है। मौजूदा खबरों के अनुसार सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे, और जल्द ही टीमों की घोषणा होने के बाद फुल शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

Read full article
Advertisement

Sports Ganga Editor

Sports Journalist

Sports Ganga Editor is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga Editor →
PreviousNext Story