अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट फॉर्मेट से हुई। टेस्ट फॉर्मेट की शुरुआत के करीब-करीब एक सदी के बाद बदलाव देखा गया और एक दिन के मैच का प्रयोग किया, यानी वनडे क्रिकेट की एन्ट्री हुई। वर्ष 1877 में टेस्ट क्रिकेट के शुरु होने के बाद 1971 में पहला अंतरर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेला गया।
वनडे क्रिकेट की शुरुआत 60 ओवर्स के मैच के साथ हुई, लेकिन पिछले कुछ दशकों से 50 ओवर का फॉर्मेट खेला जा रहा है। इन 50 ओवर्स के मैचों में एक पारी में किसी भी टीम के 2 बल्लेबाजों को शतक लगाते तो खूब देखा गया है। लेकिन अब तक के वनडे इतिहास में एक मैच की किसी एक पारी में 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़े हों, ऐसा केवल 3 बार हुआ है। आज हम आपको बताते हैं, वो 3 अंतरर्राष्ट्रीय वनडे मैच जहां एक पारी में 3 बल्लेबाजों ने जड़ा सैकड़ा….
ये भी पढ़ें: Virat Kohli IPL 2022: रनों के लिए संघर्ष कर रहे कोहली को क्या कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए ?
1#. वर्ष 2015- दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेले गए साल 2015 के विश्व कप से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका धमाका किया था। दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में विस्फोटक प्रदर्शन किया। जोहानिसबर्ग में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने कैरेबियाई गेंदबाजों की हवा निकाल दी।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर 439 रन का एवरेस्ट खड़ा किया। इस दौरान हाशिम अमला, राइली रोसो और एबी डिविलियर्स ने शतक जड़े। अमला ने अंत तक नाबाद रहते हुए 153 रन बनाए। इसके अलावा रोसो के बल्ले से 128 रन निकले।
वहीं एबी डिविलियर्स ने इस मैच में महज 31 गेंद में वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक बना डाला। उन्होंने केवल 44 गेंद में 149 रन की हैरतअंगेज पारी खेल डाली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 7 विकेट पर 291 रन बना सकी और उन्हें 148 रन से हार मिली।
ये भी पढ़ें: Top 5 IPL Finals: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे रोमांचक और दिलचस्प फाइनल मुकाबले
2# वर्ष 2015- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत
एक वनडे मैच में 3 शतकीय पारियों का दर्द भारत ने भी झेला है। महान कप्तान रहे महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवायी में दक्षिण अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ शतक जड़े हैं। वर्ष 2015 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका ने तूफानी प्रदर्शन किया।
इस मैच में प्रोटीयाज टीम की तरफ से क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने शतक ठोके। डी कॉक ने 109 रन की पारी खेली, तो वहीं डू प्लेसिस के बल्ले से 115 गेंद में 133 रन की पारी निकली, अंत में अपने करारे प्रहार से एबी ने केवल 61 गेंद में 119 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 50 ओवर में 4 विकेट पर 438 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 224 रन ही बना सकी और भारत को 214 रन से करारी मात मिली।
3# वर्ष 2022- इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड
वनडे क्रिकेट इतिहास में हाल ही में तीसरा मौका आया जब किसी मैच की एक पारी में 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाए। इस बार ये काम इंग्लिश बल्लेबाजों ने किया। पिछले ही महीनें इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड प्रदर्शन किया। इस मैच में इंग्लैंड ने 3 धमाकेदार शतकों की मदद से वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 498 रन बनाए।
इंग्लैंड ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। जिसमें सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट, डेविड मलान और जोस बटलर ने अपने बल्ले की धमक दिखायी। फिल साल्ट ने 122, मलान ने 125 रन बनाए और वहीं जोस बटलर ने केवल 70 गेंद का सामना करते हुए 162 रन की खतरनाक पारी खेली। इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 498 रन बनाए। इसके बाद नीदरलैंड की टीम पहाड़ जैसे स्कोर के बोझ तले दब गई और 266 रन बनाकर ढ़ेर हो गई और 232 रन से मैच शिकस्त का सामना किया।