ODI World Cup 2023: वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का बिगुल बज चुका है। आईसीसी वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने के साथ ही करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों को व्यस्त कर दिया है। न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड को 9 से करारी शिकस्त देकर शानदार आगाज किया | इस मेगा इवेंट में वर्ल्ड क्रिकेट की 10 बेस्ट टीमें उतरी हैं, जिनके बीच करीब डेढ़ महीनें तक चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम करने की जंग होगी। यहां फैंस को रोमांच का भरपूर डो मिलने वाला है।
इस वर्ल्ड कप में दुनियाभर के एक से एक स्टार खिलाड़ी मैदान में उतरें हैं। 10 टीमों के 150 खिलाड़ियों में कईं ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिन्हें अपार अनुभव है, तो कईं ऐसे युवा चेहरे भी हैं, जो पहली बार वर्ल्ड कप के प्रेशर को झेलने के लिए तैयार हैं। तो चलिए हम इस आर्टिकल में आपको बताते हैं पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे वो 5 स्टार खिलाड़ी जो इस टूर्नामेंट को अपने करियर में बना सकते हैं सबसे खास….
ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: वो चार टीमें जो सेमीफाइनल में पहुंचने की हैं प्रबल दावेदार
शुभमन गिल (भारत)
टीम इंडिया के प्रिंस यानी शुभमन गिल का इन दिनों गोल्डन टाइम चल रहा है। जिनके बल्ले से रनों का सैलाब निकल रहा है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की दावेदारी में सबसे अहम किरदार शुभमन गिल का होने जा रहा है। इस साल वनडे फॉर्मेट में दाएं हाथ इस युवा बल्लेबाज ने गजब की बल्लेबाजी की है, जो सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं। 2023 में वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक भी लगा चुके इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने 20 मैचों में 72.35 की औसत से 5 शतकों की मदद से 1230 रन बना चुके हैं। इस वर्ल्ड कप में उन्हें क्रिकेट एक्सपर्ट तो प्लेयर ऑफ द सीरीज तक मान रहे हैं।
हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सनसनी बन चुके हैरी ब्रूक के खेलने के अंदाज और उनके फॉर्म ने वर्ल्ड कप का टिकट दिलाया। वो पहले तो इंग्लैंड की वर्ल्ड कप की प्लानिंग का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जैसन रॉय जैसे स्टार बल्लेबाज को बाहर कर ब्रूक को मौका मिला। इस इंग्लिश युवा बल्लेबाज को वनडे में इसी साल डेब्यू का मौका मिला है, जिन्होंने 6 मैचों में 20.5 की औसत से 123 रन ही बनाए हैं, लेकिन जिस शैली के साथ उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में अपना गेम दिखाया है, उसके बूते ही उन्हें वर्ल्ड कप में शामिल किया गया है। ये युवा बल्लेबाज अपने इस पहले वर्ल्ड कप को कभी ना भुलाने जैसा साबित कर सकते हैं।
मोहम्मद सिराज (भारत)
वनडे फॉर्मेट के नंबर-1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने करियर की बेस्ट फॉर्म के साथ वर्ल्ड कप में कदम रख रहे हैं। हैदराबाद के इस युवा गेंदबाज ने इस साल बहुत ही प्रभावित किया है। उन्होंने अपनी रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों को ऐसा परेशान किया है कि बुमराह और शमी के बीच अपना खास पहचान बना चुके हैं। हाल ही में एशिया कप के फाइनल मैच में 6 विकेट झटकने वाले सिराज ने इस वर्ष खेले 14 मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं। उनका जिस तरह का फॉर्म दिख रहा है, वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: सभी टीमों का स्क्वॉड और इंजरी लिस्ट एक नजर में
डेवॉन कॉनवे (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे का पिछले कुछ साल में हर फॉर्मेट में डंका बजा है। इस कीवी बल्लेबाज ने आईपीएल से लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट हर जगह जिस अंदाज में धूम मचायी है, उसे देखने हुए तो इस वर्ल्ड कप में वो अपना जलवा दिखा सकते हैं। कॉनवे ने इस साल अब तक खेले वनडे मैचों में 11 पारियों में 51.11 की बढ़िया औसत के साथ 260 रन बनाए हैं। जिसमें वो 3 शतक भी लगा चुके हैं। कॉनवे पहली बार इस इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं।
हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका की टीम को वर्ल्ड कप में कोई भी दावेदार नहीं मान रहा है, लेकिन ये टीम अपने कुछ खिलाड़ियों के दम पर काफी प्रभावशाली दिख रही है, जिसमें उनके पास विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन मौजूद हैं, हाल के दिनों में इस बल्लेबाज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पिछले महीनें क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 83 गेंदों में 174 रनों की खतरनाक पारी खेली थी। इस साल क्लासेन के बल्ले 11 मैचों में 58.55 की औसत से 527 रन बने हैं। जिसमें 2 शतक लगा चुके हैं, मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये प्रोटियाज बल्लेबाज अपने पहले वर्ल्ड कप को बहुत ही स्पेशल बना सकता है।