ODI World Cup 2023: सभी टीमों का स्क्वॉड और इंजरी लिस्ट एक नजर में

ODI World Cup 2023

ODI World Cup 2023: सभी टीमों का स्क्वॉड और इंजरी लिस्ट एक नजर में. वनडे क्रिकेट फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के 13वें एडिशन का काउंट डाउन चल रहा है। इस मेगा इवेंट का आगाज 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं पर होने जा रहा है, जिसके चैंपियन का फैसला 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले खिताबी मुकाबले में होगा। इस वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। इसमें 46 दिनों के सफर में कुल 48 मैच भारत के 10 शहरों ( दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, लखनऊ, चेन्नई, कोलकता,धर्मशाला, हैदराबाद) में खेले जाएंगे।

सभी टीमों का स्क्वॉड एक नजर में…

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों में से 8 टीमों के स्क्वॉड की तस्वीर साफ हो चुकी है। आईसीसी की तरफ से टीम सेलेक्शन की डेड लाइन 28 सितंबर को तय की गई है। ऐसे में अगले कुछ ही दिनों में सभी टीमें घोषित हो जाएंगी। भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, नीदरलैंड और पाकिस्तान ने अपनी टीमें घोषित कर दी हैं | तो वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश के दल का ऐलान होना बाकी है। लेकिन इनमें से ज्यादातर टीमें अपने कुछ खिलाड़ियों की चोट से भी परेशान हैं। आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं सभी टीमों का स्क्वॉड और उनके चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट…

ICC WC 2023 (Source_Twitter)

भारत

रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल, विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

इंजरी- अक्षर पटेल

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: वो चार टीमें जो सेमीफाइनल में पहुंचने की हैं प्रबल दावेदार

इंग्लैंड

जोस बटलर (कप्तान/ विकेटकीपर), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, आदिल रशिद, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन

ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ(उपकप्तान), एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), जोश इंग्लिस(विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर,सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

इंजरी- ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल

पाकिस्तान

बाबर आजम (Babar Azam) (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, हारिस राऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, सौद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद वसीम, हसन अली

न्यूजीलैंड

केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर/ उपकप्तान), मार्क चैपमैन, विल यंग, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), डैरिल मिचेल, जेम्स नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, मैट हैनरी, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन

इंजरी- टिम साउदी

दक्षिण अफ्रीका

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्करम, मार्को यानसेन, लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वानडेर डुसेन

इंजरी- एनरिच नॉर्खिया, सिसांडा मगाला

श्रीलंका (संभावित)

दासुन शनाका(कप्तान), कुसल मेंडिस(उपकप्तान/विकेटकीपर), कुसल परेरा(विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, चरिथ असालंका, पाथुम निसंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समराविक्रमा, वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालेगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्षणा, मथिसा पथिराना, दुशन हेमंथा, लाहिरू मधुशंका

इंजरी- दुष्मंथा चमीरा, वानिन्दु हसरंगा

बांग्लादेश (संभावित)

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तमीम इकबाल, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फीकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, शोरिफुल इस्लाम, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तनजीद हसन तमीम

इंजरी- तमीम इकबाल, नजमुल हसन शांतो

अफगानिस्तान

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमनुल्लाह गुरबाज(विकेटकीपर), रहमत शाह, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, अब्दुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान

नीदरलैंड

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, विक्रम सिंह, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार,

Read full article
Advertisement

Kalpesh Kalal

Sports Journalist

Kalpesh Kalal is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Kalpesh Kalal →
PreviousNext Story