Team India’s Selection Committee. भारतीय क्रिकेट टीम पिछले करीब डेढ़ महीनों से बिना सेलेक्शन कमेटी के खेल रही है, इसी बीच एक लंबे इंतजार के बाद बीसीसीआई ने नई चयन समिति का गठन कर दिया है। शनिवार को भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने जब सेलेक्शन कमेटी के राज से पर्दा हटाया तो एक बार फिर से चेतन शर्मा को ही बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जो इस सेलेक्शन कमेटी के मुखिया नियुक्त किए गए हैं।
टीम इंडिया की नई चयन समिति का ऐलान, चेतन शर्मा फिर से बने चैयरमैन
भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज रहे चेतन शर्मा की जहां पैनल में वापसी हुई है, वहीं उनके चार अन्य सदस्यों में किसी को जगह नहीं मिली और यहां पर बोर्ड ने इन 4 सदस्यों के नाम बिल्कुल नए रखे हैं, जो अब इस दिग्गज का भारतीय क्रिकेट टीम चुनने में साथ देंगे।Team India Test Captain: ना रोहित, ना राहुल तो फिर कौन हो अगला टेस्ट कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं सही दावेदार
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए नई सेलेक्शन कमेटी को लेकर जानकारी दी। जिसमें बोर्ड ने सीनियर मेंस नेशनल सेलेक्शन कमेटी में चेतन शर्मा के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिवसुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ को जगह दी है।
टी20 विश्व कप 2022 की हार के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी की थी बर्खास्त
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने काफी चिंतन के बाद चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी गठित की गई जिसमें अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन परांजपे को रखा गया था।
600 आवेदन प्राप्त, 11 शॉर्ट लिस्टेड और 5 सदस्यों का हुआ इंटरव्यू के आधार पर चयन
इस कमेटी ने चयन समिति का चयन करने के लिए एक व्यापक प्रक्रिया अपनायी, जिसमें उन्होंने 18 नवंबर 2022 से आवेदन मांगे। जिसमें कुल 600 सदस्यों ने आवेदन किया था, आखिर में CAC ने 11 सदस्यों को शॉर्ट लिस्टेड किया और इनका इंटरव्यू किया गया। इंटरव्यू के आधार पर इन 5 सदस्यों के नाम का ऐलान किया गया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट की ये नई चयन समिति अब अपना पहला टीम सेलेक्शन आगामी न्यूजीलैंड सीरीज का करेगा।