Virat Kohli Century: विराट कोहली बर्थडे पर सेंचुरी लगाने वाली स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल, इन बल्लेबाजों ने अपने जन्मदिन पर जड़ा है शतक

Virat Kohli

ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का जबरदस्त फॉर्म जारी है। रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक जड़ा। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में किंग कोहली ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 101 रन की नाबाद पारी खेली। सेंचुरी किंग बन चुके कोहली ने अपने बर्थ डे के खास मौके पर ये स्पेशल पारी खेली है।

जन्मदिन के मौके पर विराट कोहली ने जड़ा शतक

भारत के ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाजों में शुमार हो चुके विराट कोहली रविवार 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन के विशेष अवसर पर रन मशीन विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें उन्होंने 10 चौके जड़े। इस खास शतक के साथ ही कोहली अपने जन्मदिन के मौके पर शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की खास सूची में शामिल हो गए हैं। जिसमें विराट कोहली से पहले 6 बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में ये कमाल कर चुके हैं।

ये भी पढ़े- ICC ODI World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में दिग्गजों को पीछे छोड़ बने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

बर्थ डे पर शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बने किंग कोहली

वनडे क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली बर्थडे पर सेंचुरी लगाकर 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कमाल 6 बल्लेबाजों ने किया। जिसमें भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ ही श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर व टॉम लाथम के साथ ही इसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ले मिचेल मार्श भी अपने जन्मदिन के मौके पर शतक लगाने का कमाल कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी दर्ज हो गया है। वो वर्ल्ड कप इतिहास में बर्थडे पर शतक लगाने वाले टेलर और मार्श के बाद तीसरे बल्लेबाज बने।

वनडे में सचिन के 49 शतकों की बराबरी पर आए विराट

इस रिकॉर्ड के साथ ही भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाते ही वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी के 49 शतकों की बराबरी की। कोहली अब संयुक्त रूप से सचिन के साथ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब वो वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े सेंचुरी किंग बनने से महज एक कदम दूर हैं। कोहली इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 79 सेंचुरी अपने नाम कर चुके हैं।

अपने जन्मदिन पर शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

बल्लेबाज / टीमरनवर्सेजसाल
विनोद कांबली (भारत)100इंग्लैंड1993
सचिन तेंदुलकर (भारत)134ऑस्ट्रेलिया1998
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)130बांग्लादेश2008
रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)131पाकिस्तान2011
टॉम लाथम (न्यूजीलैंड)140नीदरलैंड2022
मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)121पाकिस्तान2023
विराट कोहली (भारत)101*दक्षिण अफ्रीका2023
Read full article
Advertisement

Kalpesh Kalal

Sports Journalist

Kalpesh Kalal is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Kalpesh Kalal →
PreviousNext Story