WTC Finals 2023: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में इस बार हो सकता है बड़ा उलटफेर, जानें टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की कितनी है उम्मीद

ICC WTC 2023

WTC Finals 2023. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के बैनर तले साल 2019 से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज़ हुआ, जिसके बाद अब ये इवेंट अपने दूसरे एडिशन के फाइनल की तरफ बढ़ता जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा जिसमें क्रिकेट जगत की प्रमुख 9 टीमों के बीच 2021 से 2023 के दूसरे संस्करण में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका का दबदबा

पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के साथ इस दूसरे सत्र की शुरुआत हुई। इसके तहत सभी टीमों को 3 सीरीज अपने घर में और 3 सीरीज विदेशी सरजमीं पर खेलनी है। जहां इस बार फ़ाइनल में पहुँचने की होड़ में अब तक के सफर में जबरदस्त रोमांच दिख रहा है, जहां उलटफेर की स्थिति बनी हुई है। जिसमें पहले एडिशन की 2 सबसे फिसड्डी टीमों दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने इस बार अपना दम दिखाया है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 शेड्यूल, वेन्यू, टाइम टेबल, टीम इंडिया स्क्वॉड, और विनर्स लिस्ट, जानें सब कुछ एक नजर में

टेस्ट चैंपियनशिप 2021 से 23 के इस एडिशन में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने प्रदर्शन से चौंका रही है। हाल ही में जारी ताज़ा अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले स्थान को और भी ज्यादा मज़बूत कर लिया है, वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम कायम है।

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलने का दावा मज़बूत

दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपने आप को फाइनल मैच के लिए सबसे आगे रखा है, जहां क्रिकेट पंडितों ने उनके फाइनल मैच में खेलने की भविष्यवाणी करना भी शुरू कर दिया है। प्रोटियाज टीम ने अब तक खेले गए अपने 8 मैचों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 6 जीत के साथ 75 अंक बटोर लिए हैं।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाक में एक या दो नहीं बल्कि तीन बार हो सकती है भिड़ंत, जानें कैसे बन सकता है समीकरण

आगे पढ़ें – ताजा पॉइंट्स टेबल और भारत के लिए कैसी है WTC फाइनल में जगह बनाने की संभावना

उनका पॉइंट परसेंटटेज 71.43 का है। वहीं उनके बाद कंगारू टीम मौजूद है, जो 10 मैचों में 6 जीत हासिल कर 84 अंक अपने नाम कर चुकी है, उनका पॉइंट प्रतिशत 70.70 का है। तीसरे स्थान पर श्रीलंकाई टीम है, जो इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है, उनके नाम 10 मैच में 5 जीत हैं।

भारत के लिए कैसी है WTC फाइनल में जगह बनाने की संभावना

टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पहले ही एडिशन में फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उन्हें पिछले साल न्यूजीलैंड(इस बार दौड़ से हुई बाहर) से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब भारतीय टीम दूसरे चरण में प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन वर्तमान में भारतीय टीम चौथे नंबर पर है।

भारत ने इस बार अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैच जीतें हैं तो 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 2 मैच ड्रॉ रहे हैं, इस तरह टीम इंडिया के 75 अंक जरूर हैं, लेकिन अंक प्रतिशत 52.08 है। भारत को अभी बांग्लादेश से 2 और ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसमें भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के प्रदर्शन पर भी नज़र रखनी होगी।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 संभावित शेड्यूल, वेन्यू, टीम लिस्ट और ब्रॉडकास्टिंग से लेकर वो हर बात जो जानना चाहते हैं आप

दूसरे एडिशन में अंकों की प्रक्रिया में किया गया है बदलाव

आईसीसी ने पहले चक्र में अंक को लेकर काफी ज्यादा विवाद होने के बाद दूसरे चक्र में अंक बांटनें की प्रक्रिया में बदलाव किया है। जहां इस बार एक मैच जीतने पर 12 अंक दिए जा रहे हैं, वहीं मैच के टाई होने पर दोनों ही टीमों को 6-6 अंक बांटें जाएंगे, साथ ही मैच के ड्रॉ होने पर 4-4 अंक दिए जा रहे हैं। इसके अलावा हारने की स्थिति में कोई अंक नहीं मिलेगा।

आईए डालते हैं ताज़ा जारी पॉइंट टेबल पर एक नज़र

टीममैचजीतहारड्रॉपेनल्टीपॉइंटपॉइंट प्रतिशत
द. अफ्रीका862007275
ऑस्ट्रेलिया1061308470
श्रीलंका1054106453.33
भारत12642-57552.08
पाकिस्तान943205651.85
वेस्टइंडीज9432-25450.00
इंग्लैंड17584-126433.33
न्यूजीलैंड926102825.93
बांग्लादेश1018101613.33
Read full article
Advertisement

Sports Ganga Editor

Sports Journalist

Sports Ganga Editor is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga Editor →
PreviousNext Story