WTC Finals 2023. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के बैनर तले साल 2019 से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज़ हुआ, जिसके बाद अब ये इवेंट अपने दूसरे एडिशन के फाइनल की तरफ बढ़ता जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा जिसमें क्रिकेट जगत की प्रमुख 9 टीमों के बीच 2021 से 2023 के दूसरे संस्करण में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका का दबदबा
पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के साथ इस दूसरे सत्र की शुरुआत हुई। इसके तहत सभी टीमों को 3 सीरीज अपने घर में और 3 सीरीज विदेशी सरजमीं पर खेलनी है। जहां इस बार फ़ाइनल में पहुँचने की होड़ में अब तक के सफर में जबरदस्त रोमांच दिख रहा है, जहां उलटफेर की स्थिति बनी हुई है। जिसमें पहले एडिशन की 2 सबसे फिसड्डी टीमों दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने इस बार अपना दम दिखाया है।
टेस्ट चैंपियनशिप 2021 से 23 के इस एडिशन में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने प्रदर्शन से चौंका रही है। हाल ही में जारी ताज़ा अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले स्थान को और भी ज्यादा मज़बूत कर लिया है, वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम कायम है।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलने का दावा मज़बूत
दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपने आप को फाइनल मैच के लिए सबसे आगे रखा है, जहां क्रिकेट पंडितों ने उनके फाइनल मैच में खेलने की भविष्यवाणी करना भी शुरू कर दिया है। प्रोटियाज टीम ने अब तक खेले गए अपने 8 मैचों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 6 जीत के साथ 75 अंक बटोर लिए हैं।
आगे पढ़ें – ताजा पॉइंट्स टेबल और भारत के लिए कैसी है WTC फाइनल में जगह बनाने की संभावना