T20 World Cup 2022 India vs Pakistan Super 12: रोमांचक मुकाबले में भारत ने अंतिम गेंद पर पाक को किया पस्त, जानें कैसा रहा मैच का रोमांच

IND VS PAK T20 WC 2022

T20 WC 2022, India vs Pakistan Super 12: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व (T20 World Cup 2022) कप का रविवार को महामुकाबला खेला गया। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस हाई प्रोफाइल मैच में भारत ने अंतिम गेंद तक चले रोमांच के बीच पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

भारत ने पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर दी मात

मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर-12 राउंड का चौथा मैच सबसे चिर प्रतिद्वंदी इंडिया और पाकिस्तान India vs Pakistan) के बीच खेला गया। इस मैच को लेकर फैंस को काफी दिनों से इंतजार था, जहां भारत ने शानदार जीत के साथ पिछले साल विश्व कप में मिली हार का बदला भी ले लिया।

ये भी पढ़ें: IPL 2023 Auction : आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन की तारीख आयी सामने, जानें कब तक टीमें कर सकेंगी ट्रेडिंग, और सबकुछ जो जानना चाहेंगे आप

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बनाए 159 रन

इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके बाद पाकिस्तान की काफी खराब शुरुआत रही। उनके लिए दोनों ही सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (7) टीम के 15 रन के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने बढ़िया साझेदारी कर तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। इस स्कोर पर इफ्तिखार 51 रन बनाकर आउट हुए।

तीसरा विकेट गिरने के बाद पाक टीम को लगातार अंतराल में झटके लगते रहे। शान मसूद एक तरफ जमें रहे, लेकिन दूसरी ओर विकेट गिरने से स्कोर 7 विकेट पर 120 रन का स्कोर हो गया। इसके बाद शाहीन ने 16 रन की पारी खेल शान मसूद के साथ साझेदारी की। आखिर में मसूद 52 रन पर नॉटआउट रहे और 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाने में सफल रहे। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 30 रन देकर 3 विकेट और अर्शदीप ने 32 रन देकर 3 सफलता हासिल की।

आखिरी गेंद के रोमांच के बीच भारत ने हासिल की 4 विकेट से जीत

भारतीय टीम 160 रन के लक्ष्य के सामने बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी शुरुआत करने उतरे, लेकिन शुरुआत बहुत ही खराब रही और दोनों ही सलामी बल्लेबाज 4-4 रन बनाकर टीम के 10 के योग पर ही चलते बने। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 2 चौके जरूर जड़े लेकिन वो भी 15 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अक्षर पटेल को भेजा लेकिन वो भी 2 रन बनाकर रन आउट हो गए।

यहां से विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हार्दिक पंड्या ने बढ़िया साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने समझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए सिंगल-डबल्स के साथ ही बाउन्ड्री जोड़ते रहे। 31 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद इस दोनों ही बल्लेबाजों ने 16वें ओवर में स्कोर को 100 रन तक पहुंचा दिया।  

इसके बाद भी हार्दिक-विराट की जोड़ी ने अपना जलवा जारी रखा, कोहली अपनी फिफ्टी होने के बाद और भी ज्यादा खतरनाक हो गए। पंड्या आखिरी ओवर में 40 रन बनाकर आउट हो गए, आखिरी गेंद तक रहे रोमांच में अंतिम गेंद पर 6 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। विराट ने नॉटआउट 53 गेंद में 82 रन की पारी खेल भारत के लिए अहम योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए हैरिस राउफ सबसे सफल रहे, जिन्होंने 36 रन देकर 2 विकेट झटके।

दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11                          

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान- बाबर आज़म(कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, हैरिस राउफ, शाहीन शाह अफरीदी

Read full article
Advertisement

Kalpesh Kalal

Sports Journalist

Kalpesh Kalal is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Kalpesh Kalal →
PreviousNext Story