T20 World Cup 2022 Semi-Finalists. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का कारवां जारी है, जैसे-जैसे ये सफर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही टूर्नामेंट बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस महाकुंभ में सुपर-12 राउंड में रोमांच अपने चरम पर है, जहां कुछ अप्रत्याशित परिणामों और कुछ मैचों के बारिश की भेंट चढ़ने से सेमीफाइनल का समीकरण बहुत ही रोचक मोड़ लेता जा रहा है।
T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल का समीकरण
सुपर-12 में 6-6 टीमों के बीच बंटे दोनों ही ग्रुप को देखते हुए 4 प्रबल दावेदार टीमों की संभावना व्यक्त की जा सकती थी, लेकिन अब तो करीब 10 दिनों के भीतर ही अंतिम-4 का गणित काफी डगमगाने लगा है, जहां अब तक के समीकरण ने क्रिकेट एक्सपर्ट को भी गणित निकालने पर मजबूर कर दिया है।
सोमवार को इस राउंड के 10वें दिन के खेल के बाद टॉप-4 टीमों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन टीमों के आगे के मैचों के आधार पर यहां हम आपके सामने वो 4 टीमें पेश करने जा रहे हैं, जो सेमीफाइनल की होड़ में सबसे आगे रह सकती हैं, तो समझते हैं उन टीमों का पूरा समीकरण
ये भी पढ़ें: IPL 2023 Auction: टी20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे ये 4 खिलाड़ी, ऑक्शन में बन सकते हैं करोड़पति
ग्रुप-1
न्यूजीलैंड
किसी भी बड़े इवेंट में हमेशा ही अंडर रेटेड टीमों में आंकी जाने वाली न्यूजीलैंड ने इस बार भी क्रिकेट पंडितों को चौंकाया है। एक बार फिर से ब्लेक कैप्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लगभग सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इनके अब तक 3 मैचों 2 जीत और एक मैच के बारिश से खराब होने के बाद 5 अंक हैं और +3.85 की काफी शानदार रनरेट है।
ऐसे में इनके बचे 2 मैचों में 1 जीत भी उन्हें बहुत ही आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से मात दी थी, तो वहीं दूसरा मैच अफगानिस्तान से धुलने के बाद अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा लेकिन तीसरे मैच में श्रीलंका को 65 रन से हरा दिया। कीवी टीम को अब इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ बचे मैच खेलने हैं। जिसमें दोनों मैच में हारने पर भी उनकी रन रेट उन्हें अंतिम-4 में प्रवेश दिला सकती है।
ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप ऑफ डेथ कहे जाने वाले ग्रुप-1 में बहुत ही रोचक स्थिति दिख रही है। जिसमें न्यूजीलैंड का दावा तो लगभग मजबूत है, लेकिन दूसरी टीम को लेकर तस्वीर आखिर तक साफ हो सकती है। जिसमें दूसरे स्थान के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही टीमें हैं। वैसे मौजूदा समय में इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है, लेकिन उन्हें अपने बचे मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका से खेलने हैं जो इतने आसान नहीं होने वाले हैं |
वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया 4 मैच में 2 जीत के 1 हार और 1 मैच में परिणाम नहीं निकल पाने के कारण 5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। लेकिन सबसे बड़ी राहत ये है कि उनके बचे मैच अफगानिस्तान से है, ऐसे में ये कमजोर टीमे मानी जाती हैं। इसमें कोई चमत्कार नहीं होने पर कंगारू टीम का सेमीफाइनल में जाना आसान हो जाएगा। वहीं इंग्लैंड को एक मैच में भी हार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगी।
ग्रुप-2
भारत
इस बार खिताब की सबसे प्रबल दावेदार की सूची में सबसे आगे खड़ी भारतीय टीम ने अपने पहले दोनों ही मैच जीते, लेकिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा मैच गंवा दिया। भारत के अब 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार से 4 अंक हैं, साथ ही +0.84 की नेट रन रेट है। भारत को अब बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलने हैं। दोनों ही टीमें भारत की तुलना में काफी कमजोर हैं, ऐसे में एक मैच जीतते ही वो टॉप-4 में अपना नाम सुनिश्चित कर लेंगी।
क्योंकि इस ग्रुप में नीचे की 4 टीमों की हालात इतनी खराब है कि भारत को इस ग्रुप में शीर्ष-2 में तो जगह मिल ही जाएगी। पाकिस्तान की कुछ संभावना मानी जा सकती है, लेकिन उन्हें एक मैच तो दक्षिण अफ्रीका से खेलना है और नेट रनरेट में भी वो पिछड़ रहे हैं। इस आधार पर उनके चांस काफी कम हो गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका
भले ही हर कोई दक्षिण अफ्रीका को इस विश्व कप में दावेदार में कहीं भी नाम नहीं ले रहा था, लेकिन जिस अंदाज में इस टीम ने प्रदर्शन किया है, वो हैरान करने वाला रहा है। प्रोटीयाज टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अब तक अजेय बनी हुई है। 3 मैचों में 2 मैच जीत और 1 मैच बेनतीजा होने के बाद +2.77 की शानदार नेट रनरेट से 5 अंक लेकर ग्रुप-2 को टॉप कर रही है।
इनको अब नीदरलैंड और पाकिस्तान से मैच खेलने हैं। इनमें से 1 मैच में भी जीत से 7 अंक के साथ सेमीफाइनल की राह निश्चित है। अगर दोनों ही मैचों में एक हार या कोई नतीजा नहीं निकलने पर भी उनकी रनरेट उन्हें पहुंचा देगी। मतलब साफ है कि इस टीम का आगे जाना तय है।
नोटः हमनें मौजूदा पॉइंट टेबल की स्थिति और आगे अनुमानित समीकरण के आधार पर इन 4 टीमों का चयन किया है। लेकिन क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, जहां कुछ भी संभव है।